पेशाब करने को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत

99BIHAR NEWS

 सीतामढ़ी। बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया पंचायत के झालसी गांव के वार्ड नंबर 1 हरिजन टोला में मंगलवार की रात करीब 8 बजे सड़क किनारे पेशाब कर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें झालसी गांव के शीतल राम पुत्र अमरिंदर राम बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गया. अचेत अवस्था में देख दूसरे पक्ष के लोग भाग खड़े हुए।

पेशाब करने को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत

वहीं परिजन स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जहां घायल अमरिंदर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मौत की सूचना मिलते ही जहां गांव में दहशत के साथ मातम छा गया. वहीं घटना में शामिल आरोपित अपने परिजन के साथ फरार हो गए।

हालांकि स्थानीय लोगों से विवाद के चलते मंगलवार को बकरी चराने को लेकर दोनों पक्षों में हल्की झड़प हो गई। जिसके चलते मंगलवार की शाम को आरोपितों में पेशाब के बहाने विवाद हो गया और उन्होंने अपनी जान ले ली। वहीं स्थानीय मुखिया शिवशंकर राम ने मामले को बताया कि मामला इतना बड़ा नहीं था कि हत्या का मामला बन सकता था.

वहीं सहियारा थाना प्रभारी अवध किशोर राम पुनी राजकिशोर सिंह व बीडी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल घटना के कारणों की जांच कर रही है. वहीं सहियारा थाना अवध किशोर राम ने बताया कि गांव में मंगलवार को इतनी बड़ी घटना हुई लेकिन इसका पता चल सका. बुधवार सुबह हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद मैं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा हूं. परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।

दहाड़ मार कर रोने लगी मृतक की पत्नी उषा देवी ने बताया कि कैसे चार किशोर पुत्र-पुत्रियों का राजा होना चाहिए। मृतक अमरिंदर पेशे से मजदूर था और मिलनसार और मेहनती स्वभाव का मालिक था। वहीं गांव में ही किराना की छोटी सी दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखता था

मृतक के दूसरे पुत्र राजा कुमार ने बताया कि उसके पिता की योगेंद्र राम के पुत्र विकास कुमार, देवनारायण राम के पुत्र शत्रुघ्न राम, मदद राम, नागेंद्र राम, साजन कुमार, विष्णु राम आदि ने बेरहमी से हत्या कर मेरे पिता की हत्या कर दी. अब हमारी देखभाल कौन करेगा?

Tags-bathnaha news, bathnaha Thana,

sitamarhi ,bajpatti ,news ,bathnaha ,

Share this Article
Leave a comment