बिहार : महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का फार्मूला तय, कल 31 लोग लेंगे मंत्री पद की शपथ

99BIHAR NEWS

 बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 31 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार सुबह 11.30 बजे इन सभी लोगों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसको लेकर सोमवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की बैठक हुई. दोनों एक ही वाहन से सीएम आवास पहुंचे थे। तेजस्वी यादव राजद और कांग्रेस के संभावित मंत्रियों की सूची लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने सभी मंत्रियों की सूची सीएम नीतीश कुमार को सौंपी.

कैबिनेट को लेकर तीन नेताओं की बैठक में जो फार्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 15, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 12, कांग्रेस के दो, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक नेता और एक निर्दलीय विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष का पद राजद के खाते में जा सकता है. राजद नेता अवध बिहारी चौधरी होंगे बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष

बिहार : महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का फार्मूला तय, कल 31 लोग लेंगे मंत्री पद की शपथ

सोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ ने मंत्रियों की सूची राजभवन को सौंपी है. राजभवन में मंत्रियों की सूची सौंपने के बाद वह सीएम हाउस पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार को इसकी जानकारी दी.

हालांकि मंत्री पद की शपथ लेने वालों के नाम फाइनल होने से राजद और जदयू के कई विधायक और नेता नाराज हो गए हैं. बिहार के पूर्वी हिस्से से एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाए जाने की खबर से राजद में नाराजगी है. इसके अलावा बांका, भागलपुर, मुंगेर, शेखपुरा, नवादा और नालंदा जिले के किसी भी विधायक को कैबिनेट में शामिल नहीं करने से ये लोग नाराज बताए जा रहे हैं.

इसके अलावा जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी कैबिनेट में जगह न मिलने से नाराज हो गए हैं. नाराजगी ऐसी है कि वह बिहार से बाहर चले गए हैं। जदयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह 19 अगस्त को मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पटना लौटेंगे.

बता दें कि एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद सिर्फ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. महागठबंधन सरकार को राजद, जदयू, कांग्रेस, भाकपा (माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI-M) और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (WE) सहित सात दलों का समर्थन प्राप्त है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में महागठबंधन के घटक दलों के 164 सदस्य हैं।

Share this Article
Leave a comment