खबर आ रही है सुपौल से, जहां एक शादी समारोह में मुर्गा खाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. जल्द ही शादी का मंडप युद्ध के मैदान में बदल गया। इस दौरान बारात में खाना परोस रहे वेटरों को लड़की पक्ष के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला की है. बारात पर नाराजगी जताते हुए लड़की पक्ष के लोगों ने खाना परोस रहे 13 वेटरों की पिटाई कर दी, जिसमें तीन वेटर गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर तीन निवासी बघला, मो. तस्लीम के घर बेटी की बारात आई थी। खाने में चिकन का भी इंतजाम किया गया था. सब कुछ ठीक चल रहा था। इस दौरान बारात खाने वाले वेटरों से लगातार चिकन की मांग कर रहे थे. बारात में मौजूद कुछ लोग बार-बार चिकन मांग रहे थे. इसका जब वेटर्स ने विरोध किया तो बाराती भड़क गए और वेटर्स को गालियां देने लगे।
देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ गया कि वेटरों की बारातियों से तीखी नोकझोंक होने लगी। मामला बिगड़ता देख युवती पक्ष बचाव में आया। इस दौरान बालिका पक्ष के लोगों ने खाना परोस रहे वेटरों की पिटाई कर दी. जान बचाकर वेटर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने दौड़कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिसमें तीन वेटर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में मामला शांत हुआ और सभी को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।