मुजफ्फरपुर के पान मसाला कारोबारियों के परिसरों से 1.35 करोड़ रुपये नकद जब्त, पटना-सीतामढ़ी में भी आयकर टीम का छापा

99BIHAR NEWS

 मुजफ्फरपुर के तीन बड़े पान मसाला व जरदा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी में 1.35 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया. आयकर विभाग की टीम ने पटना, सीतामढ़ी और दरभंगा में भी उनके ठिकानों पर छापेमारी की.

मुजफ्फरपुर के पान मसाला कारोबारियों के परिसरों से 1.35 करोड़ रुपये नकद जब्त, पटना-सीतामढ़ी में भी आयकर टीम का छापा

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को तीन बड़े पान मसाला और जरदा कारोबारियों के परिसरों में आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान उनके कब्जे से 1.35 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। पटना, सीतामढ़ी और दरभंगा में तीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. गुरुवार को भी छापेमारी जारी रहने की संभावना है।

व्यापारियों की चार जिलों में स्थित 20 दुकानों, गोदामों और घरों की जांच की जा रही है. छापेमारी बुधवार सुबह शुरू हुई। मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में ग्रीन केसरी के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें कई ब्रांडेड पान मसालों के उत्तरी बिहार के सीएनएफ को पकड़ा गया। मुजफ्फरपुर के केदारनाथ रोड स्थित उनके लक्ष्मी निवास से 35 लाख रुपये जब्त किए गए.

दरभंगा में कारोबारी अनिल अग्रवाल और मुजफ्फरपुर में राजेश अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की गई. पंकज मार्केट में राजेश उर्फ ​​बाबू भाई के घर से एक करोड़ रुपये बरामद हुए।

इसके अलावा आईटी विभाग की टीम ने तीनों कारोबारियों के ठिकानों से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. इनमें सबसे बड़ा है कच्चा बिल। उनका आधे से ज्यादा कारोबार कच्चे बिलों पर चल रहा था। ये लोग टर्नओवर को भी सही ढंग से नहीं दिखाते हैं। इस तरह इनकम टैक्स की चोरी होती है। फिलहाल जब्त कागजात और कच्चे बिल की जांच जारी है। इसके बाद जुर्माना के साथ टैक्स वसूल किया जाएगा।

पटना में छापेमारी

व्यवसायी राजेश अग्रवाल और अनिल अग्रवाल दोनों भाई हैं। उनके पास राज निवास पान मसाला का CNF है। जरदा का भी बड़ा कारोबार है। इनका कारोबार उत्तर बिहार के कई जिलों में फैला हुआ है। पटना में अग्रवाल बंधुओं की कारबिघिया में पान मसाला की दुकान भी है. यहां भी आयकर विभाग की टीम सुबह से ही यहां पहुंची और खाता बही, बिल व अन्य दस्तावेजों की जांच की.

Share this Article
Leave a comment