सीतामढ़ी की बाजपट्टी प्रखंड शिक्षा अधिकारी पूनम कुमारी से पांच लाख रुपये की मांग की गई है. वहीं, रुपये न देने पर उसके पति को गोली मारने की धमकी दी गई है. यह मांग और धमकी एक लिखित पत्र के जरिए दी गई है। बताया जा रहा है कि बीईओ के आवास का ताला तोड़कर उसके निजी दस्तावेज व कार्यालय के जरूरी फाइल बैग बेडरूम से बाहर निकाले गए. वहीं, इसके एवज में पांच लाख रुपये की मांग की गई है। साथ ही पैसा नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। पत्र के नीचे भाई लिखा है।
घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
पदाधिकारी के आवास का ताला तोड़कर धमकी भरा पत्र लिखकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि बीईओ के अलावा बीडीओ और सीओ समेत अन्य प्रखंड अधिकारियों का आवास प्रखंड कार्यालय के अंदर है. इस घटना के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
बिस्तर पर मिला धमकी भरा पत्र
बताया जा रहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी पूनम कुमारी एक सप्ताह की छुट्टी के बाद लौटी थीं, जहां उनके कमरे का ताला तोड़ा गया और उनके बिस्तर पर धमकी भरा पत्र फेंका गया. बीईओ का कहना है कि 14 नवंबर को जब वह छुट्टी से लौटी तो ऑफिस के रास्ते अपने घर पहुंची. फ्लैट का ताला गायब था। घर में सामान और अलमारी खुली थी। इसकी शिकायत बीईओ ने बाजपट्टी बीडीओ और थाना अध्यक्ष के साथ ही एसपी हर किशोर राय से की। एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि बीईओ समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के श्रीनाथ परान गांव का रहने वाला है.