लोकसभा चुनाव में कौन होगा जेडीयू से उम्मीदवार..जल्द आएगी लिस्ट, सीट शेयरिंग पर सीएम आवास पर पार्टी की बैठक; नए चेहरों को मिल सकता है मौका: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन अभी तक बिहार में सीट शेयरिंग पर न तो एनडीए में और न ही महागठबंधन में कोई फैसला हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि जनता दल यूनाइटेड में लोकसभा टिकट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बैठक आयोजित की गई. सूत्रों की मानें तो इस बार जेडीयू के कई मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल जेडीयू के कई सांसदों से नाराज हैं.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी तक बिहार में सीटों का बंटवारा न तो एनडीए में हुआ है और न ही महागठबंधन में. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. मालूम हो कि बिहार में बीजेपी की लिस्ट फाइनल हो चुकी है. इस बीच जेडीयू ने भी आज अपने लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर बैठक बुलाई. यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अणे मार्ग में हुई. माना जा रहा है कि जेडीयू जल्द ही आज 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर बीजेपी को भेज देगी.
आपको बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन भी शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार अश्विनी कुमार चौबे, राधा मोहन सिंह और गिरिराज सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का टिकट कट सकता है.
संबंधित खबरें
- 1xbet Букмекерская Контора, Обзор официальному Сайта 1хбет
- Legalni Polscy Bukmacherzy Online Zakłady Sportowe
- “1xbet App 1xbet Mobile Phone Descargar 1xbet Apk Para Iphone Sumado A Android 1xbet Com
- “Internet Casino Österreich 1 Five-hundred + 150 Freispiele
- สล็อตออนไลน์ที่ดีที่สุดสำหรับเงินจริง โบนัสคาสิโนขนาดใหญ่ 2025