पटना, 5 जनवरी 2024: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन इसी महीने की 22 तारीख को होना है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. लोग अपनी क्षमता के अनुसार भगवान राम को उपहार और प्रसाद भेज रहे हैं। इस बीच मिथिला नगरी और पड़ोसी देश नेपाल स्थित जनकपुर मंदिर से भगवान श्रीराम के लिए 1100 भर उपहार भेजने का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसमें चांदी की ओखली, बर्तन, धनुष-बाण, मीठे मिष्ठान्न व अन्य सामान शामिल हैं।
आपको बता दें कि भगवान श्री राम का विवाह मिथिला के राजा जनक की पुत्री सीता से हुआ था। मिथिला वीडियो की मानें तो वे भगवान राम को अपना दामाद मानते हैं. उनके मेहमान का गृहवास यानी गृहप्रवेश हो रहा है, इसलिए तरह-तरह की सामग्रियां भेजी जा रही हैं. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं नजारा…
संबंधित खबरें
- Chhath Special: क्या रिश्ता है छठी मैया और सूर्य देव का ।Relation Between Chhathi Maiya and Surya Dev
- कल नहाय खाय के साथ शुरू होगा छठ पर्व, जानें नहाय-खाय से लेकर अर्घ्य तक के बारे में सबकुछ
- कार्तिक मास की कथा सुनने से आपके सभी दुःख व कष्टों का होगा अंत,गरीब से गरीब भी बनेगें अमीर – कार्तिक मास की कहानी
- धनतेरस: धनतेरस पर धनिया खरीदने से बदल जाएगी आपकी किस्मत
- नंदी की भक्ति: गणेश को देखते ही घुटनों के बल बैठ गए