नवनियुक्त 25 हजार शिक्षकों को 13 को मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा नियुक्ति पत्र:
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित 25 हजार शिक्षकों को 13 जनवरी को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी दिन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किये जायेंगे. इसमें बचे शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
इसके साथ ही पहले चरण में पूरक परिणाम वाले 2772 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी प्रमंडलों और जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिये हैं. बीपीएससी द्वारा प्रथम चरण में नियुक्त शिक्षकों को 2 नवंबर 2023 को गांधी मैदान समेत अन्य जिलों में औपबंधिक नियुक्ति पत्र भी दिया गया. इसी तर्ज पर दूसरे चरण में भी कार्यक्रम की योजना बनाई गयी है. दूसरे चरण में 92 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जिनकी काउंसलिंग जिलों में चल रही है.
संबंधित खबरें
- नितिन गडकरी ने किया ऐलान- बिहार में होंगे अमेरिका के बराबर हाईवे, चार साल में बदल जाएगी सूरत
- सोनपुर मेले में आया है 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाला घोड़ा, घी से की जाती है मालिश, कीमत जानकर हर कोई हैरान
- गिरिराज सिंह का हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- वे रांची को कराची बनाना चाहते हैं
- नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर, नौकरी और रोजगार पर रहेगी नजर
- बिहार में सुलझेगा मकान का सवाल, पांच साल में मिलेगा 5 लाख रुपये का मकान
पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को जिलों से बसों से भेजा जाएगा. 600 से अधिक बसों से शिक्षकों को पटना लाया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छह जनवरी को विभाग में बैठक तय की गयी है. इसमें पटना समेत छह प्रमंडल के 29 जिलों से शिक्षक गांधी मैदान आयेंगे. तीन प्रमंडलों भागलपुर, कोसी और पूर्णिया के सभी जिलों के शिक्षक गांधी मैदान नहीं आयेंगे. उन्हें जिले में ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. 13 को पटना, नालन्दा और वैशाली जिले के सभी चयनित शिक्षक पटना आयेंगे.