पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिर चाहे वो हत्या की खबर हो या चोरी की. हर दिन कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है. ऐसे में एक ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है. जहां चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पटना से सटे सलीमपुर थाना क्षेत्र के डोमा करौता धर्मशाला निवासी कुंदन कुमार (भासो) के घर से लाखों की चोरी की गई है. चोरों ने नकदी समेत जेवरात और कार की चाबी पर हाथ साफ कर दिया है. इस घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल है.
बताया जाता है कि डोमा करौता धर्मशाला के पास एक घर में महिला अकेली रहती है. उसके परिवार के बाकी सदस्य पढ़ाई और नौकरी के चलते अलग-अलग जगहों पर रहते हैं. ऐसे में रात का खाना खाने के बाद वह सोने चली गई. तभी देर रात कुछ लोग घर में घुसे और अकेली महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही चोरों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
संबंधित खबरें
- बीच सड़क पर रील बना रहे लोगों का हौसला टूटा, पीछे से आ रही कार ने मारी टक्कर- वीडियो वायरल
- बैंक के 42 लॉकर लूटने वाले 2 बदमाशों का एनकाउंटर: एक लखनऊ में और दूसरा गाजीपुर में 4 घंटे के अंदर ढेर
- सीएम नीतीश ने पूर्वी चंपारण को दी 201 करोड़ की सौगात, जानें क्या कहा
- बिहार में रोडरेज की घटना, रास्ता नहीं देने पर व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर
- कुख्यात शंकर यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य टार्जन अपने 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ और कटिहार पुलिस ने पकड़ा
इस घटना के संबंध में महिला के भतीजे अंकित कुमार गौतम ने बताया कि उसकी मौसी के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं रहता है. उसकी मौसी का बेटा कुंदन कुमार विदेश में काम करता है. उसकी मौसी अपने गांव में अकेली रहती है. ऐसे में देर रात चोर आए और फिर मुझे कुछ सुंघा दिया जिसके बाद मैं बेहोश हो गई.
सुबह जब होश आया तो देखा कि कुछ नकदी समेत जेवरात और कार की चाबी चोरी हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि चोर सोने के जेवरात जिसमें कान की बाली, तीन सोने की चेन, कंगन, अंगूठी, झुमका और कार की चाबी समेत 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए. इस मामले में सलीमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.