HomeTrendingदो कहानियां! एक निकिता - अतुल की और एक विवेक - श्रीजना...

दो कहानियां! एक निकिता – अतुल की और एक विवेक – श्रीजना की| Bibek & Srijana Heart breaking Love Story

सभी के आंखों में आंसू दिल में दर्द मन में उदासी और जहन में बेचैनी भरते हुए आखिरकार एक प्रेम कहानी आज खत्म हो गई ।

यह कहानी है नेपाल के विवेक पंगे जो नहीं  रहे और श्री जना सुवेद की जिसने पूरी दुनिया को रुला दिया वहीं एक और प्रेम कहानी जिसने सबको रुलाया वो थी अतुल और निकिता की कहानी जिसने पूरे देश को रुलाया ही नहीं बल्कि हिलाकर रख दिया यह कहानी अंदर से भय भर देती है ।

यह कहानी हमारे अंदर पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर नकारात्मकता का संचार करती है तो वहीं विवेक और श्री जना की कहानी हमें भावुक करती है हमें रिश्तों की पवित्रता और मोल बताती है दरअसल शादी को लेकर अतुल और निकिता की कहानी से लोगों के अंदर नेगेटिविटी आई वहीं विवेक पंगे और श्री जना सुवेद ने बता दिया कि आज भी प्रेम जिंदा है।

सिक्के के दोनों पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखना होगा दरअसल सोशल मीडिया पर यह दोनों ही प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है चलिए आपको बताते हैं दोनों रिश्तों के असल मायने क्या हैं देखा जाए तो आज के दौर में कोई भी शख्स सोशल मीडिया से दूर नहीं है।

पिछले कुछ दिनों से नेपाल का एक वायरल कपल अपनी वीडियोस से सोशल मीडिया पर छाया हुआ था जो लोग एक्टिव रहते हैं व नेपाली कपल विवेक पंगी और उनकी पत्नी श्री जना सुवेद के बारे में जानते होंगे स्कूल टाइम से ही दोनों में प्यार हुआ 6 साल प्यार चलने के बाद 2020 में शादी कर ली दोनों ने दोनों ही बहुत खुश थे।

विवेक पंगी ने अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए दाखिला भी ले लिया मगर 2022 में पता चला कि विवेक को ब्रेन ट्यूमर है यह तो मात्र कहानी थी मगर यहां से प्रेम कहानी शुरू हुई श्री जना ने विवेक को कैंसर के बाद संभाला श्री जना ने विवेक की बीमारी से लड़ने में जो साथ उनका दिया वह अभूतपूर्व था ।

पूरी दुनिया देखकर कह रही थी कि ऐसी पत्नी भगवान सबको दे वहीं दूसरी तरफ निकिता और अतुल की प्रेम कहानी लोग कहने लगे ऐसी पत्नी भगवान किसी को ना दे श्री जना ने विवेक को बीमारी से लड़ने में जिस तरह संभाला वह अपने आप में सच में अभूतपूर्व है श्री जना यह सब सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के साथ शेयर करती रहती थी ।

एक पति-पत्नी का जो कर्तव्य श्री जना ने निभाया यह तब तक याद किया जाएगा जब कहीं प्रेम की बात चला करेगी दरअसल नेपाल के विवेक और श्री जना की प्रेम कहानी कैंसर के आगे हार गई विवेक के निधन से श्री जना का दर्द देखकर हर कोई गमगीन हो गया सोशल मीडिया पर उनकी कहानी ने सबका दिल छू लिया था।

इस दुनिया ने कई खूबसूरत प्रेम कहानियां देखी हैं हम अक्सर कहते हैं कि पति-पत्नी को हर मुश्किल में हर बीमारी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए नेपाल के श्री जना और विवेक पंगे की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है लेकिन अब विवेक के निधन ने सबको गमगीन कर दिया है ।

सोशल मीडिया पर विवेक के कैंसर से जूझने की खबर शेयर होने के बाद ही इस कपल की प्रेम कहानी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा कैंसर का पता पहले स्टेज में ही चल गया था लेकिन जल्द ही यह चौथे स्टेज में पहुंच गया आखिरकार विवेक श्री जना को पहचान भी नहीं पा रहे थे लेकिन श्री जना विवेक के साथ डटी रही उनकी देखभाल करते हुए और उन्हें जीने की की उम्मीद देते हुए।

वह उनके साथ हमेशा मौजूद रही अगस्त में विवेक का 32 वां जन्मदिन था श्री जना ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था जन्मदिन गुब्बारों और फूल से सजाकर मनाया गया था इसमें श्री जना विवेक को गाल पर किस करती हुई दिखाई दे रही हैं एक पल के लिए उनके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान भी आती है सभी को उम्मीद थी कि विवेक ठीक हो जाएंगे और उनका प्यार बीमारी को हरा देगा लेकिन कुछ दिन पहले ही विवेक के निधन की खबर फैलने लगी थी।

बाद में नेपाल की एक मीडिया हाउस ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया भी सामने आई है इस मामले को लेकर एक यूजर ने तो यह तक लिखा है कि श्री जना ने पूरी हिम्मत और प्यार के साथ विवेक की देखभाल की और चाहती थी कि कोई चमत्कार हो जाए और उसका पति ठीक हो जाए ।

लेकिन भगवान ने विवेक को छीनकर ठीक नहीं किया है एक और यूजर ने लिखा कि इस कपल को देखकर मेरे आंसू नहीं रुकते थे उन्होंने अपने पति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया बहुत गलत हुआ एक और यूजर ने लिखा कि आज की दुनिया में श्री जना जैसा हमसफर मिलना बेहद मुश्किल है ।

आपको बता दें कि विवेक जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में भौतिकी और खगोल विज्ञान में पीएचडी कर रहे थे साल 2022 में उन्हें ब्रेन कैंसर के बारे में पता चला था उस समय उनका कैंसर तीसरे स्टेज पर पहुंचा था तमाम बड़े इलाज कराने के बाद भी विवेक कैंसर की इस जंग में हार गए और श्री जना को अकेला कर दुनिया से रुखसत हो गए।

विवेक कैंसर से हार गए लेकिन विवेक प्यार की जंग जीत कर गए हैं इस दोनों प्रेम कहानी पर आप क्या कहते हैं दोस्तों हमें कमेंट में जरूर बताएं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Admin
Adminhttp://99bihar.xyz
99Bihar बिहार के हिंदी की न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन हिंदी खबर देखने के लिए विजिट करें !.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments