HomebollyboodPushpa 2 Allu Arjun ने अब ऐसा क्या किया कि आपको...

Pushpa 2 Allu Arjun ने अब ऐसा क्या किया कि आपको दोबारा फिल्म देखनी पड़ जाएगी

Pushpa 2 द रूल ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया है फिल्म ने 32 दिनों में 831 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है यह बाहुबली 2 केजीएफ 2 पठान और गदर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है पहले स्पॉट पर आमिर खान की फिल्म दंगल है अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई थम नहीं रही है!

उसके बाद वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज हुई मगर वह बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं सके अब जनवरी में नई फिल्में आने वाली है रामचरण की गेम चेंजर नए साल की पहली बड़ी फिल्म होगी Pushpa 2 के मेकर्स ने उसके सामने तगड़ी कमाई करने का भी जुगाड़ निकाल लिया है ये फिल्म बनाने वाले मैत्री मूवी मेकर्स ने अनाउंस किया है कि 11 जनवरी से पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन सिनेमा घरों में उतारा जाएगा यानी 20 मिनट की नई फुटेज देखने को मिलेगी फिल्म के इस कट में कौन-कौन से नए सीन होंगे इसे लेकर मेकर्स ने कुछ भी नहीं बताया मगर उन्होंने जो नया पोस्टर उतारा है उससे थोड़ा हिंट मिलता है Pushpa 2 के सबसे पहले सीन में दिखाया जाता है !

पुष्पा राज जापान पहुंच गया और वो वहां कुछ लोगों से लड़ रहा है इतने में उसकी आंख खुलती है और उसे एहसास होता है कि ये सिर्फ सपना था मेकर्स ने जो नई फोटो शेयर की है उसमें अल्लू अर्जुन उसी गेटअप में है जो उनके किरदार ने जापान में पहनी थी मुमकिन है कि इस नई फुटेज में जापान वाले हिस्सों के सीन होंगे दिखाया जाएगा कि पुष्पराज जापान क्यों गया वहां उसके दुश्मन कौन बने फिल्म के ट्रेलर में भी पुष्पा को जापान में दिखाया गया था हालांकि फिल्म से ये हिस्से हटा दिए गए थे फिर खबर आई कि Pushpa 3 में जापान वाले सीक्वेंस को दिखाया जाएगा मगर अब मुमकिन है कि नई फुटेज में जापान वाले सीक्वेंस को जगह मिलेगी!

Pushpa 2 की रिलीज से पहले छपी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अल्लू अर्जुन ने जापान में शूट भी किया था उन्होंने कुछ सीन शूट किए जहां उनका किरदार गाड़ी चलाता है और साथ ही जापानी पारंपरिक तलवार कटाना से भी लड़ता है अब इन सींस को नई फुटेज में लपेट कर उतारा जाएगा बाकी फिल्म को लेकर जैसी हाइट चल रही है उसे देखकर लग रहा है कि मेकर्स का यह फैसला उनके हक में काम कर सकता है ये शंकर की गेम चेंजर का गेम खराब कर सकती है या नहीं इसका जवाब तो वीकेंड पर ही मिलेगा !

 

पर क्या आप यह वर्जन देखने के लिए थिएटर जाएंगे आप अपनी जो भी राय है या अपना जो भी पक्ष है हमें कमेंट में बता सकते हैं!

Admin
Adminhttp://99bihar.xyz
99Bihar बिहार के हिंदी की न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन हिंदी खबर देखने के लिए विजिट करें !.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments