नई दिल्ली: अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान: 30 दिसंबर को पीएम करेंगे एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का उद्घाटन; अभिषेक के लिए विमान से आएंगे 100 वीआईपी: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का अभिषेक होना है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं. पीएम 2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. वह यहां मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. 3 हजार करोड़. पीएम के इस दौरे के साथ ही प्रतिष्ठा दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक देखने के लिए करीब 100 विमान वीआईपी मेहमानों को लेकर अयोध्या आएंगे।
शुक्रवार को पहली बार अयोध्या के भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग का ट्रायल किया गया. वायुसेना का विमान यहां 2200 मीटर रनवे पर उतरा। इस विमान से नागरिक उड्डयन अधिकारी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे।
राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश ही नहीं विदेश में भी निमंत्रण भेजा है. कई देशों के प्रतिनिधियों के भी आने की उम्मीद है. इसके अलावा ट्रस्ट ने मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर जैसे 100 से ज्यादा वीवीआई को निमंत्रण भेजा है। ज्यादातर वीआईपी अपने निजी विमान या हेलीकॉप्टर से आएंगे.
संबंधित खबरें
- Chhath Special: क्या रिश्ता है छठी मैया और सूर्य देव का ।Relation Between Chhathi Maiya and Surya Dev
- कल नहाय खाय के साथ शुरू होगा छठ पर्व, जानें नहाय-खाय से लेकर अर्घ्य तक के बारे में सबकुछ
- कार्तिक मास की कथा सुनने से आपके सभी दुःख व कष्टों का होगा अंत,गरीब से गरीब भी बनेगें अमीर – कार्तिक मास की कहानी
- धनतेरस: धनतेरस पर धनिया खरीदने से बदल जाएगी आपकी किस्मत
- नंदी की भक्ति: गणेश को देखते ही घुटनों के बल बैठ गए