ताजा खबर

“बाजपट्टी में जर्जर पुलों के निर्माण को लेकर राजद नेत्री का अनशन सफल, प्रशासन ने दिए दिसंबर तक निर्माण के आश्वासन”

"बाजपट्टी में जर्जर पुलों के निर्माण को लेकर राजद नेत्री का अनशन सफल, प्रशासन ने दिए दिसंबर तक निर्माण के आश्वासन"

बाजपट्टी।प्रखंड के अमर शहीद रामफल मंडल टावर चौक के समीप राजद नेत्री वंदना कुमारी के नेतृत्व में दो जर्जर पुलों के निर्माण को लेकर जारी अनशन दूसरे दिन रविवार को तोड़ दिया गया है। मालूम हो की करीब 28 घंटे बाद अनशन आश्वासन के बाद समाप्त किया गया है।

डीपीआर तैयार हो चुका है।जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा। रविवार को करीब 4:20 मिनट पर अनशन समाप्त एसडीओ ने नारियल का जूस पिलाकर कराया।वही राजद नेत्री ने अधिकारियों से कहा कि राहगीर प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर आवागम करते हैं।

पुल से जाते हैं तो पुल हिलने लगता है।पुल के दोनों साइडों की रेलिंग टूट चुकी है।यह बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है।पुल से कितनो के जाने तक जा चुकी है।वही दर्जनों से अधिक लोग जख्मी भी हो चुके हैं।उनकी मांगों को सुन एसडीओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी मांगो को पूरा किया जाएगा।

वही शिकाऊ पुल के दोनों साइड टूटे रेलिंग को भी जल्द से जल्द मरम्मत करने की बात कहीं है।उन्होंने जर्जर पुल का भी निरीक्षण किया।उनके साथ बीडीओ सन्दीप सौरभ,थानाध्यक्ष सरोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

मौके पर सम्राट सन्तोष,जनक्रांति मोर्चा संस्थापक अजय कुमार गुप्ता,बिंदु ठाकुर,प्रीति झा,ताराकांत झा,मौजेलाल शर्मा,रामनाथ उर्फ गाँधी,सुजय पासवान,शत्रुधन राय, रामनाथ यादव,महेश कुमार,पहाड़ी साह,विनोद मण्डल,मो बदरुल,मो तमन्ने के अलावा शामिल थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *