किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि लोग अपने चेहरे को साफ रखते हैं जिस पर लोगों की नजर होती है लेकिन अपने दिल को और अपने कर्मों को साफ रखना भूल जाते हैं जिस पर भगवान की नजर होती है नमस्ते दोस्तों
BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI | ज़िंदगी की सारी प्रॉब्ल्म्स ख़त्म कर देगी ये कहानी | RJ KARTIK
एक बड़ी छोटी सी कहानी सुनाता हूं जिन्होंने कहानी लिखी है वो लिखते हैं कि एक दिन मेरे घर की डोर बेल बजी मैं दौड़ा भागा दरवाजा खोलने के लिए तो बाहर जाकर के देखा कि एक आकर्षक व्यक्तित्व वाले बड़े अट्रैक्टिव से दिख रहे थे एक व्यक्ति खड़े हुए थे!
मैंने उनसे पूछा हां जी भाई साहब बताइए क्या काम है तो उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छा मतलब आज मैं खुद चल कर के तेरे दरवाजे पर आया तो तू मुझे पहचानने से मना कर रहा है मैंने कहा मतलब मैं समझा नहीं आप कौन है तो उन्होंने कहा कि मैं वो हूं जिसने तुझे साहब बनाया, तुम्हारे पास में आज गाड़ी है बंगला है परिवार में सुख शांति सब मेरी वजह से मैंने कहा मतलब भगवान है क्या आप तो उन भाई साहब ने कहा हां मैं भगवान हूं तू कहता था ना नजर में रहते हो लेकिन नजर नहीं आते तो आज मैं नजर आ गया हूं!
संबंधित खबरें
- इनके जैसा अमीर बनना है तो ये करो | New Business Idea’s
- गरीबी से अमीरी तक का सफर: आपकी सोच ही आपकी ताकत है!”Budhha story in hindi
- Business Idea: सिर्फ 25 हजार रुपये में शुरू करें ये शानदार बिजनेस और हर महीने कमाएं लाखों रुपये
- मछली पालन के लिए केज कल्चर तकनीक शुरू करें, कमाएं लाखों रुपए
- पोल्ट्री फार्म शुरू करें और करोड़पति बनें
आज पूरे दिन तुम मुझे देख सकते हो सिर्फ तुम ही देख सकते हो कोई और देख नहीं पाएगा मैं पूरे दिन तुम्हारे साथ रहूं मैंने कहा है सच में ऐसे मजाक मत करो ,बोले हां सच में मैं तुम्ह सिर्फ तुम्हें दिखाई दूंगा मैं उनसे बात कर ही रहा था तभी मेरी मां ने अचानक आवाज दी अरे क्या कर रहा है दरवाजे पर अंदर आ कोई भी तो नहीं है वहां पर मैं घबरा गया सहम गया कि क्या हुआ मां को दिखाई क्यों नहीं दे रहे बिना देरी के अंदर आया अंदर आकर सोफे पर बैठा तो देखा पास में भाई साहब बैठे हुए थे मैंने कहाय तो सच में भगवान ही है और तभी मां चाय लेकर के आ गई !
मैंने जैसे ही चाय की पहली चुस्की ली मेरी आदत थी चिल्लाने की मैंने कहा मां ये कैसी चाय बना दी इतनी चीनी है और तभी मैंने देखा कि वो मुझे देख रहे हैं मैं उनकी नजर में हूं अचानक से मुझे लगा कि भगवान के सामने भगवान क्या सोचेंगे कि अपनी मां को ऐसे तेज तेज आवाज में जो है बोलता है इतना गुस्सा करता है मां पर मैंने फिर प्यार से मां से कहा कि मां ठीक है अच्छी है मैं पी लूंगा उसके बाद चाय पी ली उठ कर के जाने लगा नहाने के लिए तो वो पीछे पीछे आन ले मैंने कहा अरे यहां तो बक्श दो मुझे तैयार होने दो तैयार होकर आया पूजा पाठ के लिए तो वहां भी मेरे साथ थे मुझे ही दिखाई दे रहे थे!
मैंने बड़े मन से आराधना पूजा की मैंने कहा आज तो भगवान जो है साथ ही है ईमानदारी से पूजा की उसके बाद बाहर निकला कार में बैठा तो देखा पास वाली सीट पर भाई साहब बैठे हुए वही भगवान जी मैंने कहा आज तो कमाल ही हो रहा थोड़े से हम आगे चले ही थे कि मुझे कॉल आया मेरी तो आदत थी गाड़ी चलाते चलाते कॉल रिसीव करने की कॉल रिसीव करने वाला था मुझे लगा कि डांट देंगे कि क्या कर रहे हो गाड़ी को मैंने साइड में रोका नियम कायदे फॉलो किए फिर बात की सामने से कोई डील के लिए आया हुआ था और मेरी तो आदत थी कि भाई ऊपर का कुछ लेही लेते हैं !
मैं पूछने वाला था भाई ऊपर का क्या रहेगा कितना परसेंट अपना तभी मुझे लगा कि मैं उनकी नजर में हूं मैंने य नहीं बोला मैंने बोला ठीक है काम हो जाएगा आपका आप आ जाना ऑफिस में मिल लेना मुझसे पैसे की कोई बात नहीं की ऑफिस में पहुंचा तो स्टाफ से कई बार बदतमीजी कर लेता था गुस्सा करता था कई बार बोलते बोलते गाली निकल जाती थी कंट्रोल नहीं रहता था अपनी जीभ पर लेकिन उस दिन तो क्योंकि उनकी नजर में था!
तो मैंने ऐसा कुछ किया ही नहीं किसी के साथ मैंने बुरा बर्ताव नहीं किया गुस्सा ही नहीं किया किसी पर शांति से बात की सब लोग बड़े अचंभित थे कि आज क्या हो गया सर को बड़े शांत है सबसे प्यार से बात कर रहे पूरा दिन ऐसे ही अच्छे-अच्छे व्यव्हार के साथ में बीत गया ना मेरे अंदर काम आया क्रोध आया लोभ आया मोह आया कोई भी विकार नहीं आया!
आप पढ़ रहे हैं ~BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI | ज़िंदगी की सारी प्रॉब्ल्म्स ख़त्म कर देगी ये कहानी | RJ KARTIK
क्योंकि मैं उनकी नजर में था मैंने कहा भाई एक दिन तो ढंग से जीना है शाम हुई दफ्तर जाने की दफ्तर से वापस घर जाने के लिए गाड़ी में जाकर के बैठा तो पहले से वो आकर के बैठ गए थे सीट पर मैंने कहा सीट बेल्ट लगा लो थोड़ा नियम आप भी फॉलो करो उन्होंने सीट बेट लगा लिया हम जल्दि घर आए तो डिनर तैयार था!
डाइनिंग टेबल पर मां इंतजार कर रही थी मैंने देखा कि वो भी साथ में आकर के बैठ गए पहली बार मैंने अपने जीवन में कहा प्रभु पहला निवाला आप लीजिए उन्होंने पहला निवाला लिया फिर मैंने भोजन शुरू किया डिनर कंप्लीट हुआ तो मा ने मुझ से कहा कि आज तो तूने खाने में कोई कमी नहीं निकाली आज तूहे बताया नहीं कि इसमें ये कमी वो कमी तो तो रोज कुछ ना कुछ कहता है !
आज क्या हो गया सूरज पश्चिम से निकला है क्या मैंने कहा नहीं मां आज सूरज मेरे हृदय से निकला है आज सूर्योदय मन में हुआ है और यह भोजन नहीं था कि इसमें कमी निकालू आज मैंने प्रसाद ग्रहण किया है प्रसाद में कोई कमी थोड़ी ना होती है मेरी मां बड़ी सरप्राइज थी कि क्या बात है बच्चा तो बिल्कुल ही चेंज हो गया उसके बाद थोड़ा टहला सोने के लिए आया तो देखा कि वहां पर भी वो मौजूद थे मेरे सिर पर हाथ फेर रहे थे और मुझसे कह रहे थे कि तुझे किताब पढ़ कर के सोने जाने तेरी आदत बन जाती है कई बार तू संगीत सुन कर के सोना चाहता है!
आप पढ़ रहे हैं ~BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI | ज़िंदगी की सारी प्रॉब्ल्म्स ख़त्म कर देगी ये कहानी | RJ KARTIK
आज किसी चीज की चिंता नहीं है तुझे सुकून की नींद आएगी और सच में मुझे सुकून की नींद आ गई अचानक से जोर से मां की आवाज आई तब मेरी नींद खुली तो रिलाइज हुआ कि यह सब तो एक सपना था जो चल रहा था गहरी नींद में था एक सपना देख रहा था लेकिन सच तो यह है कि मैं जीवन की गहरी नींद में था उस सपने ने मुझे उस नींद से जगा दिया !
एक ऐसा सपना जिसने मुझे झकझोर दिया और बता दिया कि हम हमेशा उनकी नजर में हैं हमें हमेशा अच्छा काम करना चाहिए सच में हम गहरी नींद में सो रहे होते हैं विकारों से घिरे होते हैं एक ऐसा सपना आ जाए ना जो आपको नींद से जगा दे बस उसी की आवश्यकता है और यह कहानी वही सपना है याद रखिए आप हमेशा उनकी नजर में है ऊपर वाले के आशीर्वाद के साथ अपनी मेहनत अपनों के साथ ।
कर दिखाओ को ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा याद रखिए
BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI | ज़िंदगी की सारी प्रॉब्ल्म्स ख़त्म कर देगी ये कहानी | RJ KARTIK