सहरसा: बिहार के सहरसा निवासी बी-फार्मा के छात्र का शव राजस्थान में मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। कॉलेज से पांच सौ गज की दूरी पर स्थित कुएं से छात्र का शव बरामद होने के बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रभाष कुमार पोद्दार के 19 वर्षीय पुत्र निर्भय राज का शव कॉलेज से पांच सौ गज की दूरी पर स्थित कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई है। सहरसा निवासी निर्भय राज मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार चित्तौड़गढ़ राजस्थान का बी फार्मा का छात्र था। छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।
छात्र के पिता प्रभाष कुमार पोद्दार ने बताया कि अगस्त 2024 में कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। 10 नवंबर को सुबह 7 बजे मेरे मोबाइल पर हॉस्टल वार्डन का फोन आया कि आपका बेटा हॉस्टल से गायब है। हम अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं, जबकि निर्भय ने उससे पहले अपनी मां और मौसी से फोन पर बात की थी। उसके बाद बताया गया कि उसका शव कुएं में मिला है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा हॉस्टल से कैसे बाहर गया, यह जांच का विषय है, जबकि किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
Related post
- दो दिन में 50 लाख दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे; भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फोन पर धमकी
- खेसारी लाल यादव ने कहा- लोगों ने बोलकर हमें जंगलराज से उबरने नहीं दिया
- 7 साल से कम सजा वाले अपराधों में नाबालिगों के खिलाफ एफआईआर नहीं, बिहार पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन
- जींस पहनने पर ऐसी सजा! नहीं मिली परीक्षा में बैठने की अनुमति, छात्रों ने किया हंगामा, क्या है पूरा मामला?
- उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर कसा तंज, कहा-नीतीश कुमार सिर से पांव तक समाजवादी हैं, तेजस्वी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि निर्भय की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि वे खुद कॉलेज और हॉस्टल गए हैं। आखिर कहा जा रहा है कि वह रात 10 बजे से हॉस्टल से गायब है, लेकिन किसी को भी हॉस्टल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
‘चुपचाप सुनो अब, ज्यादा मत बोलो…’, जानिए मंच से किस पर भड़के नीतीश कुमार?