SASARAM: बिहार में बेखौफ अपराधी आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चिढ़ा रहे हैं. ताजा मामला रोहतास के सासाराम से सामने आया है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी सेंटर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, डेहरी के इराकोटा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने सीएसपी केंद्र के अंदर घुसकर 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये और सीएसपी केंद्र का शटर बाहर से बंद कर फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. एएसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भोजपुर की तरह भाग गये. पुलिस टीम गठित कर इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबरें
- कुख्यात शंकर यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य टार्जन अपने 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ और कटिहार पुलिस ने पकड़ा
- हत्या के मामले में ससुर और दामाद को आजीवन कारावास, संपत्ति के लिए छोटे भाई की पीट-पीटकर कर दी थी हत्या
- अमित शाह बीजेपी नेताओं को नया टास्क देने बिहार आ रहे हैं, सख्त तेवरों के साथ लेंगे क्लास
- बिहार में पवित्र रिश्ता तार-तार हुआ, भाई ने ही बहन को मोबाइल दिखाने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार
- सीएम नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ी, आज के सभी कार्यक्रम रद्द, बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे