BHAGALPUR: बिहार में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इसके बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. नीतीश कुमार भागलपुर, बांका और किशनगंज में रैलियां करेंगे. नीतीश की गोराडीह प्रखंड के मुक्तापुर में चुनावी सभाएं हैं. कल यानी 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के समर्थन में भागलपुर शहर में रोड शो करेंगे. उसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भागलपुर दौरे पर रहेंगे और भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी चुनावी सभा करेंगे. कहलगांव में राजनाथ सिंह और पीरपैंती में मनोज तिवारी की सभा है.
दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें भागलपुर से निवर्तमान सांसद अजय कुमार मंडल, कटिहार से दुलाल गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा और बांका से गिरिधारी यादव को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. . हालांकि, मुस्लिम बहुल इलाके किशनगंज से जेडीयू ने अपना चेहरा बदल लिया है.
मालूम हो कि इस बार भी एनडीए के सीट बंटवारे में ये पांचों सीटें जेडीयू के खाते में गई हैं. ऐसे में दूसरे चरण का चुनाव जेडीयू अध्यक्ष और नीतीश कुमार के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. जिसके चलते नीतीश खुद पांचों लोकसभा सीटों पर जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. पिछले चुनाव में किशनगंज ही एकमात्र सीट थी जहां एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था.
संबंधित खबरें
- मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं, सब कुछ भूल गए हैं’ तेजस्वी ने सीएम नीतीश को याद दिलाया पुराना वादा, और भी कई बातें कही
- ‘नीतीश’ को हराने के लिए ‘तेजस्वी’ का मेगा प्लान! हर बूथ पर 62 लोग और 620 रुपये….राजद के खाली खजाने को भरने की जबरदस्त तैयारी
- सीएम नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के लिए जिले-जिले घूमते हैं…’, तेजस्वी यादव ने कहा….20 सालों में हकीकत नहीं जान और समझ पाए
- सदाकत आश्रम के बाहर भाजपा युवा मोर्चा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले
- प्रगति यात्रा पर निकलने से पहले आज कैबिनेट की बैठक करेंगे सीएम नीतीश, करेंगे बड़ा ऐलान!