HomeBIHAR NEWSबिहार में कोहरे का असर, दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट रद्द,...

बिहार में कोहरे का असर, दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट रद्द, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं

पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे का असर अब ट्रेन और फ्लाइट ऑपरेशन पर भी देखने को मिल रहा है. पटना आने वाली दर्जनों ट्रेनें देरी से पहुंचेंगी. हावड़ा-दानापुर और गया-पटना ट्रेनें भी पटना रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंचेंगी.

राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. पटना-गया स्पेशल ट्रेन भी देरी से चल रही है. ट्रेन संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस भी देरी से चलेगी. पटना-बरौनी स्पेशल ट्रेन 3 घंटे देरी से चलेगी.

पटना आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस भी 3 घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंचेगी. हिमगिरी एक्सप्रेस जो हावड़ा जंक्शन से जम्मू तवी जाती है. पटना जंक्शन 2 घंटे देरी से पहुंचेगी. यानी खराब मौसम की वजह से पटना जंक्शन आने वाली दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

पटना एयरपोर्ट की बात करें तो रनवे पर कम विजिबिलिटी की वजह से विमान देरी से उतर रहे हैं. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एक घंटे से ज्यादा देरी से पटना पहुंचेगी। दिल्ली-पटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e5104 को रद्द कर दिया गया है। पटना एयरपोर्ट पर आने वाली हैदराबाद दिल्ली अहमदाबाद चंडीगढ़ की फ्लाइट भी देरी से आने की संभावना है। पटना एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी कम होने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। पटना एयरपोर्ट से दोपहर 12:00 बजे के बाद ही विमानों का परिचालन सुचारू रूप से हो सकेगा। फिलहाल एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम है। यही वजह है कि पटना एयरपोर्ट पर आने या जाने वाले विमान समय पर परिचालन नहीं कर पा रहे हैं।

Dipesh Chaubey
Dipesh Chaubey
मेरा नाम Dipesh Chaubey हैं मैं लगभग तीन वर्षों से 99Bihar पर news देता हूँ। मैं समाचार, बॉलीवुड, खेल, धर्म और tech news से संबंधित पोस्ट करता हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments