RAMGADH: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की लगातार कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार एक इंस्पेक्टर एसीबी के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार इंस्पेक्टर मनीष कुमार रामगढ़ के गोला थाने में तैनात थे. जो कुम्हरदगा निवासी सहदेव महतो से केस डायरी में मदद के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था.
पीड़ित रिश्वत देने को तैयार नहीं था, जबकि इंस्पेक्टर रिश्वत लिए बिना काम करने को तैयार नहीं था. इंस्पेक्टर मनीष की हरकतों से परेशान होकर सहदेव ने एसीबी से शिकायत की. जिसके बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया.
सत्यापन के दौरान रिश्वत की मांग सही पाई गई। जिसके बाद एसीबी की टीम ने छापेमारी कर सब इंस्पेक्टर मनीष को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी घूसखोर इंस्पेक्टर मनीष को अपने साथ हजारीबाग ले गयी है, जहां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबरें
- कुख्यात शंकर यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य टार्जन अपने 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ और कटिहार पुलिस ने पकड़ा
- हत्या के मामले में ससुर और दामाद को आजीवन कारावास, संपत्ति के लिए छोटे भाई की पीट-पीटकर कर दी थी हत्या
- अमित शाह बीजेपी नेताओं को नया टास्क देने बिहार आ रहे हैं, सख्त तेवरों के साथ लेंगे क्लास
- बिहार में पवित्र रिश्ता तार-तार हुआ, भाई ने ही बहन को मोबाइल दिखाने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार
- सीएम नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ी, आज के सभी कार्यक्रम रद्द, बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे