Homeदेश विदेशयूपी में जींस की बेल्ट में मिला लाखों का सोना, तरीका देख...

यूपी में जींस की बेल्ट में मिला लाखों का सोना, तरीका देख अधिकारी भी हैरान

राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर लाखों का सोना पकड़ा गया है. सोना तस्करों ने सोने की तस्करी के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया था, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे !

सोने के तस्कर सोने की तस्करी के लिए हर दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं. हालांकि एजेंसियां भी उनसे कम नहीं हैं ! वो उनके कारनामों को जल्दी पकड़ लेती हैं !ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है! लखनऊ एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक तस्कर से लाखों का सोना पकड़ा है ! सोना लाने का तरीका देख अधिकारी भी एक पल के लिए हैरान रह गए !

जींस की बेल्ट में मिला 68 लाख का सोना

लखनऊ एयरपोर्ट पर रोजाना की तरह चहल-पहल थी, तभी चेकिंग अधिकारियों की नजर एक शख्स पर पड़ी. वो थोड़ा घबराया हुआ था ! अधिकारियों ने उसे रोका और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वो हिचकिचा रहा था, अधिकारियों को कुछ गड़बड़ लगी और उन्होंने उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी! तलाशी के दौरान अधिकारियों को जींस की बेल्ट में 68 लाख का सोना मिला ! जिसके बाद कस्टम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इतना था सोने का वजन

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यात्री फ्लाइट संख्या FD146 से बैंकॉक से लखनऊ पहुंचा था। उसने अपनी जींस की बेल्ट में नीले कपड़े में पेस्ट के रूप में सोना छिपा रखा था। चेकिंग के दौरान यात्री की जींस की बेल्ट से करीब 931 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 68,42,850 रुपये बताई जा रही है। कस्टम ने यात्री को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है कि उसे सोना कैसे और कहां से मिला? साथ ही उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं?

Archana Tiwari
Archana Tiwari
नमस्ते! मेरा नाम Archana Tiwari है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रही हूँ | मै ,धर्म, न्यूज़, कारोबार से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखती हूँ । लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments