रंगों का त्योहार होली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोग होली मनाने का प्लान बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार के शराब माफिया भी होली की तैयारी में जुटे हुए हैं और दूसरे राज्यों से शराब की खेप बिहार भेज रहे हैं. ताजा मामला अरवल से सामने आया है, जहां कलेर थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है.
दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर कलेर थाने की पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. डीएसपी कृति कमल के नेतृत्व में कलेर पुलिस ने एनएच 139 पर नया पुल के पास वाहन जांच के दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका, लेकिन ट्रक चालक ने गति बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 583 कार्टून में कुल 5176 लीटर विदेशी शराब बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब का रहने वाला है और हिमाचल प्रदेश से शराब लेकर बिहार के दरभंगा जा रहा था. फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर शराब माफिया तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
संबंधित खबरें
- 1xbet Букмекерская Контора, Обзор официальному Сайта 1хбет
- Legalni Polscy Bukmacherzy Online Zakłady Sportowe
- “1xbet App 1xbet Mobile Phone Descargar 1xbet Apk Para Iphone Sumado A Android 1xbet Com
- “Internet Casino Österreich 1 Five-hundred + 150 Freispiele
- Parimatch Polska ️ Zakłady Na Żywo, Korzystne Kursy!