दोस्तों आज से कई साल पहले अगर हम यह कहते कि सिर्फ मेहनत करने से सफलता मिल जाती है तो यह कहना ठीक होता परंतु आज यह कहना ठीक नहीं है क्योंकि आज के टाइम में हर फील्ड में आपको बहुत ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलता है और केवल वही व्यक्ति इस भीड़ में आगे निकल पाता है जिसमें अपने आप पर बहुत ज्यादा काबिलियत हो या तो वह अपने अंदर अपनी काबिलियत को बढ़ा ले लेकिन सिर्फ इतना करना काफी है मेरे हिसाब से बिल्कुल नहीं अब कुछ लोग Article के इस पार्ट को स्किप करने की सोच रहे होंगे क्योंकि ऐसे लोगों को हर चीज जल्दी में चाहिए होती है!
लेकिन यह गलती आप बिल्कुल भी ना करना देखो किसी भी काम में सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य और संयम का होना बहुत जरूरी होता है अब इस वीडियो को वही लोग देखें जिनके पास धैर्य और संयम है क्योंकि जिनके पास 10 से 12 मिनट की एक वीडियो को देखने के लिए टाइम नहीं है वे लोग जीवन में कुछ नहीं कर सकते तो चलिए बिना किसी देरी के वीडियो शुरू करते हैं नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ज्ञानवर्धक कुछ महत्त्वपूर्ण पॉइंट को समझते हैं!
इसके बाद पैसे कमाने के उन सात तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे आपकी जिंदगी बदल सकती है दोस्तों आज के टाइम में टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लोगों के काम करने का तरीका और लोगों का दिमाग भी एडवांस हो चुका है दोस्तों मेहनत करने से कोई सफल नहीं होता तो वीडियो को एंड तक पूरा देखना और अच्छे से समझना दोस्तों देखो आज के टाइम में हवाबाजी बहुत ज्यादा होने लगी है जिसे भी देखो वह हवाबाजी करने में बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड है कोई इंसान अगर किसी फील्ड में काम कर रहा है मेहनत कर रहा है तो वह मेहनत कम करता है और गाता ज्यादा है अपने दोस्तों को बताना अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना और अपने करीबियों के पास जा जाकर बताना कि मैं क्या कर रहा हूं!
संबंधित खबरें
- 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन के नियम, जानिए कैसे मिलेगा आपको बड़ा फायदा
- डॉ. मनमोहन सिंह जी से सीखें असरदार जीवन जीना | HUMBLE TRIBUTE TO DR. MANMOHAN SINGH | RJ KARTIK
- Case study of Vivek Oberoi ! विवेक ओबेरॉय
- तब पैसो से डर लगने लगा था | Anamika Joshi | @BattoKiBakwaas Josh Talks Hindi –
- सफलता के 5 नियम जो आपको करोड़पति बना सकते हैं How To Get Rich – 5 Rules Every Rich Person Knows | Sonu Sharma
कितनी मेहनत कर रहा हूं यह सब आपको कभी नहीं करना है आपको लगता है कि मैंने कुछ अचीव कर लिया और जो काबिलियत आप हासिल कर सकते थे वह आप हासिल नहीं कर पाते इसलिए कभी भी दूसरों को जा जाकर तब तक मत बताओ जब तक कि आपका काम आपका प्लान पूरी तरह सक्सेसफुल नहीं हो जाता है क्योंकि अगर आप सबको ऐसे बताते हैं तो कहीं ना कहीं आपके काम पर इंपैक्ट डालेगा और आपको रिजल्ट नहीं मिल पाएगा जो आप चाहते थे या जो आप डिजर्व करते हैं और दोस्तों ऐसा करने से दूसरे लोग आपको घमंडी भी समझेंगे!
उन्हें लगेगा कि यह सिर्फ अपनी बढ़ाई करना जानता है इसे तो मेहनत करना नहीं आता इसलिए हमेशा शांति से अपना काम करो और जब हो जाए तो दूसरों को सिर्फ रिजल्ट दिखाओ रास्ता नहीं और दोस्तों देखिए अगर आपको बहुत ज्यादा सक्सेसफुल बनना है बहुत ज्यादा दूर तक जाना है तो आपके अंदर पेशेंस होना बहुत जरूरी है मान लीजिए कि आपने कोई बिजनेस है स्टार्टअप शुरू करा या फिर एक छोटा you tube महीना दो महीना तीन महीना या चार महीना कर देते हैं और आपको रिजल्ट नहीं मिलता तो ऐसा नहीं है कि आपको गिव अप कर देना है आपको छोड़ देना है आपको यह सोच लेना है कि मुझसे हो नहीं सकता या मैं कर नहीं सकता !
ऐसा करने से आपको कुछ हासिल तो नहीं होगा बल्कि जो आपने तीन से चार महीने अपना टाइम और अपना पैसा और अपनी मेहनत उसमें इन्वेस्ट करी है वह सारी बेकार हो जाएगी इसलिए कभी भी गिव अप ना करें हमेशा अपने ऊपर भरोसा रखें और धैर्य को बनाए रखें क्योंकि वक्त के साथ-साथ आपको समझ में आएगा कि आपको कहां अपने काम में इंप्रूवमेंट करनी चाहिए आप बार-बार गलती कर रहे हैं और उसे सीखकर आप और ज्यादा आगे बढ़ सकते हैं!
बजाए तीन से चार महीने किसी काम में मेहनत करने के बाद आपको यह नजर आए कि आप इसे कर नहीं सकते इस बात का कोई टुक नहीं बनता मेहनत के साथ-साथ अपने काम में इंप्रूवमेंट करते रह जहां आपको लगता है कि आपकी गलती है या या उस क्षेत्र को इंप्रूव करें उसमें आगे बढ़ें ऐसा करने से आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता फिर आप हार्ड वर्क के साथ-साथ एक स्मार्ट वर्क भी करेंगे जहां आपका दिमाग आपका साथ देगा और शरीर उस काम को कर में मदद करेगा क्योंकि दोस्तों यह वही समय होता है जब पेशेंस आपकी परीक्षा लेता है और तब आप उन हालातों को कैसे हैंडल कर पाते हैं और दोस्तों कई बार हमें लगता है कि हम सोशल मीडिया पर देखते हैं!
कोई इंसान रातों-रात वायरल हो जाता है पूरी दुनिया उसे जानने लग जाती है पहचानने लग जाती है लेकिन दोस्तों इस चीज पर कभी भरोसा ना करें और ऐसा करने की कभी कोशिश ना करें क्योंकि एक रात में मिली हुई सफलता एक रात में जा भी सकती है ऐसे कई एग्जांपल्स हमारे सामने हैं जो फेमस तो रात भर में हो गए लेकिन उनका नाम उनकी शोहरत एक रात में खत्म भी हो गई और दोस्तों एक और बात कभी सीखना बंद ना करें कोई भी व्यक्ति एक बार में दुनिया के बारे में सब कुछ नहीं जान सकता यही सच्चाई है वह बुद्धिमान और सफल व्यक्ति बनने के लिए उसे हमेशा सीखते रहना पड़ता है यहां तक कि 9 साल की उम्र में भी आप सब कुछ नहीं जान पाएंगे तब भी आपके पास सीखने के लिए बहुत कुछ बाकी रहेगा आपको हमेशा किताबें अखबार पढ़ते रहना चाहिए !
आप हर रोज कुछ नया सीखेंगे और आपके दिमाग में नए-नए आइडियाज आएंगे जो आपके काम में और आपको अधिक सफलता दिलाने में मदद करेंगे लेकिन सिर्फ एक शर्त पर वह है कि आपको रुकना नहीं है मेहनत तो करनी है लेकिन आपको इसके साथ-साथ अपने दिमाग का अपनी स्मार्टनेस का भी इस्तेमाल करना है और देखना है कि कितने रास्ते आपको आपकी मंजिल तक लेकर जा सकते हैं और उन सभी रास्तों को ट्राई करना है !
अब दोस्तों बात करते हैं उन सात महत्त्वपूर्ण तरीकों के बारे में जिनसे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं दोस्तों कहते हैं कि इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती समय है इसलिए इसे बर्बाद ना करें नहीं तो अंत में आपको पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा पैसे कमाने के उपाय आइए जानते हैं दोस्तों पैसा कमाने के लिए ज्यादातर मामलों में यह देखा जाता है कि लोगों को पैसा कमाने का तरीका ही पता नहीं होता है जिससे वह जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं धनवान नहीं बन पाते हैं !
धनवान बनने के लिए पैसे कमाने के भी कुछ नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी होता है जीवन में ज्यादा धनवान बनने के लिए धन को जमा करना और उसे काम पर लगाना आना भी जरूरी होता है तभी आप एक धनवान व्यक्ति बन सकते हैं आइए जानते हैं पैसा कमाने के सात तरीके जो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने में आपकी मदद कर सकते हैं पैसे कमाने का तरीका जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि पैसे को किस प्रकार से कमाया जा सके धनवान बनने के लिए पैसों का होना बहुत जरूरी होता है और पैसा कमाने के लिए पैसा कमाने का तरीका जानना भी बहुत जरूरी होता है तो आइए जानते हैं कि पैसा कमाने के वह सात तरीके जिससे हम यह जानेंगे कि जल्दी पैसा कैसे कमाएं !
दोस्तों पैसा कमाने का पहला जो तरीका वह यह है कि ज्यादा पैसा कमाने पर ध्यान दें अक्सर लोग पैसे बचाने के पीछे जीवन भर भागते रहते हैं लेकिन यह किसी भी तरीके से सही नहीं है पैसा बचाना चाहिए मैं यह नहीं कहता कि आप पैसा ना बचाओ लेकिन पैसे बचाने की बजाय पैसा कमाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और फिर आप अपने पैसों को ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करें जहां से आपको अच्छा रिटर्न मिलता रहे बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पैसों को बैंक में रखते हैं ऐसे ही बैंक में पैसे को रखने से कोई फायदा नहीं होता है इसलिए पैसे को सेविंग करने से ज्यादा कहीं पर इन्वेस्ट करने में ज्यादा ध्यान देना चाहिए!
ताकि आप आने वाले समय में खुद को आर्थिक रूप से मुक्त महसूस कर सकें दोस्तों पैसा कमाने का दूसरा तरीका यह कहता है कि पैसों से दो कदम आगे चलें मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि आप पैसे को छोड़कर आगे चले जाओ बल्कि मेरे कहने का मतलब यह है कि ऐसे काम करो जिसमें आपको पैसे के लिए काम ना करना पड़े बल्कि पैसा आपके लिए काम करें यानी अपने पैसे को ऐसी जगह पर लगाओ जहां पर आपको जाने या फिर वहां पर काम करने की जरूरत ना पड़े अगर मैं आपको एक एग्जांपल देकर बताऊं तो जैसे आप कोई घर खरीदकर उसे भाड़े पर दे देते हैं!
अब आपको वहां जाने की या फिर वहां पर काम करने की कोई जरूरत नहीं है हर महीना पैसा खुद बखुदा दे सकोगे अक्सर अमीर लोग कभी भी पैसे के पीछे नहीं भागते बल्कि वह लोग समय को ज्यादा सीखने और समझने में लगाते हैं फिर अपनी मंजिल की रफ्तार को और भी तेजी गति से बढ़ा लेते हैं इन सभी का कामों में मेहनत की भरपूर आवश्यकता होगी से भी अगर आप अपने सपने को बहुत कम उम्र में पूरा करना चाहते हैं तो अभी से मेहनत करना शुरू कर दो दोस्तों पैसा कमाने का तीसरा तरीका यह कहता है कि सीखें और कमाएं पैसा कमाने के लिए पैसे कमाने के पीछे होने वाले सारे गुण को सीखना होगा!
ताकि आप उसे पूरा कर पाएं सीखने या सिखाने में किसी भी तरह से पीछे ना रह और पैसे कमाने के लिए जितना हो सके उतना ज्यादा ज्ञान को अर्जित करें और उसके माध्यम से पैसे कमाएं ताकि आप जो भी स्टार्ट कर रहे हैं उसमें किसी भी प्रकार से कोई कमी ना हो पैसा कमाने के तरीके को जानने के लिए नए-नए लोगों से मिले और मौका मिले तो किसी के बिजनेस के बारे में जितना जान सके उतना जानने का प्रयास करें!
दोस्तों पैसा कमाने का चौथा तरीका यह है कि शुरुआत आज और अभी से ही कर दो अगर जीवन में अमीर बनना है तो पैसे कमाने का तरीका यह भी है किसी भी स्टार्ट एप को शुरू करने में आगे के दिनों पर ना डालकर उसकी शुरुआत जितनी जल्दी हो सके उतनी ही जल्दी शुरू कर दें क्योंकि इस दुनिया में सिर्फ आप ही नहीं रहते हो ऐसे ख्याल सबको आते हैं कल के चक्कर में कहीं आप पीछे ना रह जाओ तो इसीलिए आज और अभी से ही लग जाएं अपने काम पर ऐसा करने से आप आने वाले दिनों में जरूर आर्थिक रूप से मजबूत बन जाएंगे अमीर बनने का पांचवा तरीका यह है कि पैसों का हिसाब किताब रखें !
अगर जीवन में सफल होना है तो आप अी अपने जीवन में जो कुछ भी है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन एक आदत जरूर बनाए रखें वह आदत यह है कि पैसों का हिसाब किताब रखना यह आदत आपके आने वाले दिनों में आपके बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती है अपने पैसों का नियमित हिसाब जरूर रखें ताकि आपको यह पता चल सके कि पैसों को कहां कितना इन्वेस्ट या खर्च करना है साथ ही पैसों को खर्च करते वक्त भी उसका हिसाब बनाना बहुत जरूरी होता है कई सारे लोग यहीं पर गलती करते हैं!
वे लोग सारे हिसाब किताब तो रखते हैं लेकिन खर्चे का हिसाब किताब नहीं रखते हैं जिससे उन्हें आने वाले समय में काफी नुकसान देख देखने को मिलता है पैसा कमाने का छठवां तरीका यह है कि बे फिजोल के खर्च से बचो कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने पैसों का 80% खर्च अपनी शौक और घूमने फिरने में खर्च कर देते हैं जो कि बहुत ही गलत है यह आदत आपको कभी भी अमीर बनने नहीं देगी बे फिजोल खर्च करने के बजाय अपने पैसों को ऐसी जगह पर खर्च करो जहां आपको जरूरत हो किसी महंगे होटल में जाकर खाना खाने की बजाय पहले यह देख लो!
अपने कैरियर के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता तो नहीं है अगर है तो पहले अपनी जरूरत की चीजों को ही खरीदो स्टार्ट एप में उपयोग होने वाले सहायक चीजों को खरीदने में ज्यादा ध्यान दो पैसा कमाने का सातवां तरीका यह है कि धैर्य और संयम बनाए रखें दोस्तों आप पैसा कमाने का तरीका तो जान चुके हैं लेकिन इससे कब और कैसे कमाना है यह भी जानना बेहद जरूरी है किसी भी चीज को स्टार्ट करते ही आपको पैसा नहीं मिलने वाला हो सकता है उसमें आप फेल भी हो जाएं या तो यहां नौकरी करना ही बेहतर होगा और अमीर बनने के सपने को भूलना होगा !
क्योंकि जिंदगी भर नौकरी करने से कोई अमीर नहीं बन सकता इसीलिए आपको खुद ही कुछ ना कुछ ऐसा काम करना होगा जहां पैसा आपके लिए काम करता हो लेकिन इसके लिए आपको पहले पैसा कमाना होगा और फिर उस पैसे को ऐसी जगह लगाना होगा जहां दिन प्रतिदिन आपकी इनकम दुगुनी रफ्तार से बढ़ती जाए तो दोस्तों आज आपने जाना पैसा कमाने के सात तरीकों के बार बारे में यानी कि पैसा कमाने के ऐसे तरीके जिसमें पैसा कमाने के कुछ नियम आपको बताए गए हैं कि पैसे को कैसे कमाया जाता है और अमीर कैसे बनते हैं दोस्तों अगर आपको इस Article से कुछ भी सीखने को मिला हो तो इसे लाइक करें शेयर करें !आपका बहुत-बहुत धन धन्यवाद