sheohar News: जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसे कोई नहीं मार सकता

जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसे कोई नहीं मार सकता: भीषण सड़क हादसे में कार चकनाचूर: बाल-बाल बचा पूरा परिवार यह कहावत आज शिवहर में सच साबित हुई। शिवहर में मंगलवार को पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। भीषण सड़क हादसे में कार चकनाचूर हो गई लेकिन इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

दरअसल, तरियानी से मुजफ्फरपुर की ओर तेज रफ्तार कार जा रही थी। इसी दौरान तरियानी थाना क्षेत्र के गौरी शंकर मठ के पास यह कार अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से टकराई और बाद में खंभे को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई।

यह सड़क हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोग दंग रह गए और मौके पर पहुंचे। हालांकि गनीमत रही कि कार में सवार एक ही परिवार के सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे। किसी को मामूली चोट भी नहीं आई। घटना की सूचना मिलने के बाद तरियानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment