दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री के पैर छुए. इस पर सियासत तेज हो गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. आजकल सीएम सबके पैर पकड़ रहे हैं. एम्स के शिलान्यास में हो रही देरी को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने शोभन में एम्स के लिए जमीन देने का श्रेय भी लिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि देखिए इसमें नया क्या है. आजकल वे सबके पैर पकड़ते हैं. अगर वे किसी अधिकारी के पैर पकड़ते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर पकड़ लें तो कौन सी बड़ी बात है.
संबंधित खबरें
दरभंगा में एम्स के शिलान्यास की खबर पर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा में एम्स बन चुका है. तेजस्वी ने पूछा कि अब किस बात का शिलान्यास कर रहे हैं, दरभंगा में एम्स तो पहले ही बन चुका है. इसके बाद तेजस्वी ने शिलान्यास में हो रही देरी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस जगह दरभंगा एम्स बन रहा है, वह जमीन महागठबंधन सरकार के समय मुहैया कराई गई थी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमने जमीन दी थी, तब बीजेपी वाले विरोध कर रहे थे. वे डीएमसीएच में ही एम्स बनाना चाहते थे. उस समय हमने तय किया था कि एम्स अलग से बनेगा, जिससे दरभंगा का विकास भी होगा. साथ ही बिहार सरकार डीएमसीएच का विकास करेगी. तेजस्वी ने कहा कि आज उसी जगह पर शिलान्यास हुआ है. पीएम मोदी को जवाब देना होगा कि इतने दिनों तक दरभंगा में एम्स क्यों नहीं बना.