शराबबंदी वाले बिहार में भ्रष्ट पुलिस अफसरों का एक और कारनामा सामने आया है. इस बार गोपालगंज एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसे भ्रष्ट पुलिस अफसरों को न सिर्फ सस्पेंड किया. बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश दिया. अब बड़ा सवाल ये है कि जानकारी मिलने के बाद भी ऐसे भ्रष्ट अफसरों को तत्कालीन एसपी का संरक्षण क्यों मिल रहा था?
और थानेदार ने बेच दिया गांजा
आपको बता दें कि गोपालगंज के यादपुर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने 270 किलो गांजा जब्त किया था. ये गांजा यादपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर में बरामद किया गया था. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी जिला आदेश पत्र के मुताबिक थानेदार पिंटू कुमार ने सिर्फ 70 किलो 900 ग्राम गांजा की बरामदगी दिखाई थी.
बाकी गांजा पैसे लेकर किसी और को बेच दिया गया था. उस गांजे को औरंगाबाद पुलिस ने जब्त कर लिया था. जब्ती के दौरान तस्कर रितेश सिंह, ग्राम बलुआ टोला ने पुलिस को बताया कि उसने यादोपुर एसएचओ की मदद से 270 किलो गांजा खरीदा था. इस मामले में गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है. साथ ही उसे यादोपुर एसएचओ के पद से निलंबित कर दिया गया. अब उसे गोपालगंज पुलिस केंद्र में लाइन हाजिर कर दिया गया है
संबंधित खबरें
- अमित शाह बीजेपी नेताओं को नया टास्क देने बिहार आ रहे हैं, सख्त तेवरों के साथ लेंगे क्लास
- बिहार में पवित्र रिश्ता तार-तार हुआ, भाई ने ही बहन को मोबाइल दिखाने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार
- सीएम नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ी, आज के सभी कार्यक्रम रद्द, बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे
- 4 बदमाशों ने 2 बच्चों की मां को बगीचे में ले जाकर किया गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
- बिहार के जल संसाधन मंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, 6650.33 करोड़ रुपये की बाढ़ नियंत्रण योजनाओं को मंजूरी देने का किया अनुरोध
. इसके अलावा कुख्यात शराब माफिया मुकेश यादव पर कुचायकोट एसएचओ सुनील कुमार और विशंभरपुर एसएचओ मनोज कुमार से मिलीभगत का भी आरोप है. तस्करों को संरक्षण देते थे एसएचओ गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक मनोज कुमार सिंह और कुचायकोट एसएचओ सुनील कुमार शराब तस्कर मुकेश कुमार यादव से पैसे लेकर उसे संरक्षण देते थे. शराब तस्कर से मोटी रकम लेकर उसे शराब की तस्करी करने की छूट दी जाती थी
एसपी ने जांच के बाद यह सख्त कार्रवाई की है. अब कुचायकोट एसएचओ सुनील कुमार और विशंभरपुर एसएचओ मनोज कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
शराब से भरा ट्रक बेचा गया
आपको बता दें कि इससे पहले भी कुचायकोट एसएचओ रितेश कुमार सिंह द्वारा बरामद शराब से भरा ट्रक शराब तस्करों को बेचा जा रहा था. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी. वहीं, कुछ महीने पहले कुचायकोट एसएचओ सुनील कुमार का शराब तस्करों के साथ एक फोटो भी वायरल हुआ था. जिसे लेकर पटना पुलिस मुख्यालय ने गोपालगंज के तत्कालीन एसपी स्वर्ण प्रभात को जांच का आदेश दिया था. तत्कालीन एसपी द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.