जापान के एक छोटे से टाउन में महो नाम का एक व्यापारी रहता था वो इतना अमीर था कि पूरे टाउन में सिर्फ उसी की दौलत की बातें होती थी लेकिन इससे ज्यादा लोग यह जानने में उत्सुक रहते कि इतना ज्यादा अlमीर एक ही तरह का काम करके आखिर यह बना कैसे क्योंकि एक टाइम ऐसा भी था।
जब वह बहुत गरीब हुआ करता था किराय के मकान में रहता था और इतना ही कमा पाता था जितना कि वह एक ही दिन का खर्चा चला सके एक दिन यो काडा नाम के आदमी के मन में भी यही सवाल आया यो काडा पेशे से एक रिपोर्टर था वह अलग-अलग कामयाब लोगों की स्टोरीज को कवर करके उन पर आर्टिकल्स लिखता था इसलिए उसने महो की स्टोरी पर भी एक अलग रिपोर्ट बनाने की सोची और चल दिया।
महो के घर उसका इंटरव्यू लेने महो असल में एक साइलेंट किस्म का इंसान था वह अनजान लोगों से ज्यादा बातें नहीं करता था एंड यो काडा को भी उसने यही बोलकर इंटरव्यू देने से साफ इंकार कर दिया बट यो काडा ने उसको समझाया यह स्टोरी जब मैं आर्टिकल के थ्रू पब्लिश करूंगा तो आप सोचिए जरा लाखों लोग आपकी बातों से इंस्पायर होंगे ।
संबंधित खबरें
- तब पैसो से डर लगने लगा था | Anamika Joshi | @BattoKiBakwaas Josh Talks Hindi –
- सफलता के 5 नियम जो आपको करोड़पति बना सकते हैं How To Get Rich – 5 Rules Every Rich Person Knows | Sonu Sharma
- 7 Secret Rules To Earn Money 🤑 | Raul Minded
- ये 4 सच्ची कहानी आपकी सोच बदल देगी || dr vikas Divyakirti best Hindi motivational speech 2024
- इनके जैसा अमीर बनना है तो ये करो | New Business Idea’s
आपसे सीखेंगे वह यह समझेंगे कि वह कहां पर गलती कर रहे हैं और अपनी इन गलतियों को सुधारने के बाद आपकी वजह से कई लोग पॉवर्टी से बाहर निकल पाएंगे मेहो ने थोड़ा सोचा और कुछ टाइम बाद वह इंटरव्यू देने के लिए राजी हो गया यो कार्ड ने सबसे पहला ही सवाल यह पूछा अपने स्टार्टिंग डेज के बारे में बताइए लोग बोलते हैं।
आप बहुत गरीब हुआ करते थे आपका खुद का एक मकान तक नहीं था तो आप यहां तक कैसे पहुंच गए नेहो ने कहा यह सच है शुरुआती टाइम मेरा इतना अच्छा नहीं था मेरे माता-पिता मुझे मेरी टीनएज में ही छोड़कर चले गए थे उस टाइम पर पर ऐसा था कि मुश्किल से मैं सिर्फ इतना ही कमा पाता था।
कि दो वक्त का खाना खा सकूं लेकिन मेरी अमीरी की शुरुआत मेरी सोच बदलने से हुई जब भी मैं किसी अमीर इंसान को देखता था तो उसके अंदर कहीं ना कहीं मैं खुद को इमेजिन करता था मैं आंख बंद करता और ऐसी लाइफ के बारे में सोचता रहता तो यहीं से मेरे अंदर एक बर्निंग डिजायर पैदा हुआ मुझे भी उन जैसा बनना था ।
तो मैंने अपनी 20 तक आते-आते बहुत सारे काम ट्राई किए मेहनत की दिन रात एक कर दिया और वह कहते हैं ना हर चीज हमारी लाइफ में किसी पर्पस से ही होती है है इतनी सारी चीजों का एक्सपीरियंस लेने के बाद मुझे यह समझ आ गया कि जहां मैं रहता हूं यहां पर लोग मोमोस के दीवाने हैं एंड अगर मोमोज काफी टेस्टी हैं।
तो वह महंगा सस्ता भी नहीं देखते तो मैंने कुछ टाइम तक दिन रात एक करके टेस्टी वेजिटेबल मोमोज बनाने सीखे देन बाकी कामों से आई मेरे पास जितनी भी सेविंग्स थी उससे मैंने एक छोटी सी कार्ड खरीदी और बिजनेस शुरू कर दिया इसका यह छोटी कार्ड लेकर भी मैं बहुत बड़ा रिस्क ले रहा था क्योंकि सिर्फ यही सेविंग्स थी मेरे पास लेकिन यह चीज मैंने कामयाब लोगों में दे देखी थी।
वो लोग रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटते तो अभी से खुद को एक कामयाब इंसान समझते हुए यह रिस्क भी मैंने उठा लिया अब क्योंकि मार्केट को मैं बहुत अच्छे से समझकर बैठा था तो 3 साल के अंदर ही मैं अच्छे खासे पैसे कमा चुका था अब मेरी खुद की एक शॉप थी और थोड़ा बहुत अमीर भी हो चुका था मैं बट इसके बाद मैंने यहां पर कुछ गलतियां करनी शुरू करी ।
मेरे हाथ में जब पैसा रहने लगा तो मैं खुद को एक अमीर इंसान समझकर खुलकर खर्च करने लगा पूरा दिन मोमोज बेकने के बाद रात को घूमते वक्त मुझे जो भी चीजें पसंद आ आती मैं लिटरली उसको तभी खरीद लेता जिस वजह से धीरे-धीरे मैंने अपनी सारी सेविंग्स खो दी हालत यह हो गई थी कि मैं मोमोस के सारे इंग्रेडिएंट्स भी नहीं ला पा रहा था।
जिस वजह से मेरे मोमोस की क्वालिटी खराब होने लग गई एंड धीरे-धीरे मेरे कस्टमर्स कम होते चले गए तुम यह समझो कि मैं वापस से वहीं आ गया जहां से शुरू किया था मैंने लेकिन अब तक इतनी अमीरी देखने के बाद जब मैं वापस से गरीब हो गया तो मुझे बहुत बड़ा सदमा लगा इस इंसीडेंस ने जैसे मेरी मानो आंखें खोल दी मुझे अच्छे से समझ आ गया कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है।
तो मैंने अपनी गलतियों से सबक लेने के बाद फिर से नई शुरुआत करी एंड इस बार मैंने मोमोज की क्वालिटी में जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया मैंने फिर से काफी मेहनत की और बहुत सारे पैसे कमाए एंड इसको मेरी किस्मत क हो या फिर मेहनत का फल समझो मैं दोबारा से इस काम में काफी पैसे कमाने लगा य काडा महो की सारी बातें नोट डाउन कर रहा था ।
उसने महो से पूछा अच्छा आज आपके मोमोज एक ब्रांड बन चुके हैं और अगर मैं गलत नहीं हूं तो अभी आपके लगभग 80 से ज्यादा आउटलेट्स चल हैं तो आपने काम को इतने आगे तक ले जाने तक आपने इस सफर में कई और भी गलतियां की होंगी उनको आपने कैसे फेस किया थोड़ा खुलकर बताइए।
महो ने कहा कि हां मैंने और भी काफी सारी गलतियां की हैं इस दौरान बट सबसे बड़ी और ध्यान देने वाली चार गलतियां हैं जो मैं अब बता रहा हूं आपको पहली बड़ी गलती जो मैंने इस काम के दौरान करी वह थी दूसरे व्यापारियों की कॉपी करना नो डाउट उस टाइम पर मेरे मोमोस काफी अच्छे बिक रहे थे।
मैं शाम आते-आते सारे मोमोस बेक देता था लेकिन इस दौरान मेरी नजरें अपने आसपास के व्यापारियों पर भी थी मैं नोटिस कर रहा था कि वह क्या बेक रहे हैं किस तरह के प्रोडक्ट्स में ज्यादा सेल्स निकाल रहे हैं तो मैंने कुछ और ऐसे फास्ट फूड आइटम नोटिस किए जो काफी ज्यादा बिक रहे थे लाइक नूडल्स बर्गर और पिज़्ज़ा वगैरह मैंने सोचा कि क्यों ना मैं भी इनको बैना शुरू कर दूं।
मेरे पास यह सारी चीजें अवेलेबल होंगी तो सारे कस्टमर्स मेरे पास आएंगे तो मैंने फिर इनको भी सीखना स्टार्ट कर दिया इस दौरान मैंने खुद को इतना बिजी कर लिया कि मैं सो भी नहीं पाता था ढंग से एक तरफ तो मेरे मेन काम से मेरा डाइवर्ट हो रहा था और बावजूद इसके मैं बाकी चीजों को उतना टेस्टी नहीं बना पाया जिससे अगेन कस्टमर रिव्यूज नेगेटिव आने लगे।
मेरे यहां भी मुझे रियल लाइक्स को फिर मैंने सुधारा और अपने मेन आइटम यानी वेजिटेबल मोमोस पर फोकस किया दूसरी बड़ी मिस्टेक मैंने यह की थी कि मैंने बहुत टाइम तक अपने बिजनेस में पैसे रिइन्वेस्ट नहीं किए थे मेरी दुकान पर भले ही कस्टमर्स अच्छे आ रहे थे बट इसका रीजन सिर्फ एक था कि मेरे मोमोस का टेस्ट अच्छा था।
इसके अलावा लोगों के पास को और रीजन नहीं था कि वह क्यों विजिट करें मेरी शॉप पर पर मैं देख रहा था कि मेरे आसपास के लोग अपना एक बड़ा अमाउंट अपने काम में रिइन्वेस्ट कर रहे थे वह शॉप्स को अच्छे से डेकोरेट कर रहे थे ताकि वह दूर से ही कस्टमर को दिख जाए बैठने और खड़े होने की अच्छी फैसिलिटी बना रहे थे एंड इसके अलावा और बाकी एरियाज में भी अपनी शॉप खोल रहे थे ।
बट मुझे यह सब करने की कोई जरूरत ही महसूस नहीं हुई काम तो मेरा अच्छा चल ही रहा था मेरी शॉप पर तो अब भी काफी अच्छे कस्टमर आ रहे थे मुझे क्या ही जरूरत थी फालतू खर्च करने की बट कुछ ही टाइम लगा मुझे ये फील होने में कि मैं कितना गलत था एक टाइम ऐसा आ गया ।
उस चमचमाती मार्केट में मेरी शॉप फीकी पड़ने लग गई ऐसा लग रहा था कि अब यह आउटडेटेड हो चुकी है लोग मेरी शॉप पर खड़े होने से कतरा लगे और धीरे-धीरे मेरा कस्टमर काउंट फिर से कम हो गया तो अगेन मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैंने भी फिर अपनी शॉप पर पैसे रिइन्वेस्ट करने शुरू कर दिए।
तीसरी बड़ी गलती जो मैंने की और मेरे हिसाब से यह हर तीसरा व्यापारी करता है व यह है कि हर काम को खुद ही संभालने का ट्राई करना जब मैंने अपने काम की शुरुआत करी थी तो शुरू शुरू में तो मैं सारा काम खुद ही कर लिया करता था जो एक तरह से सही भी था क्योंकि उस टाइम पर मेरे पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे।
ना ही इतने रिसोर्सेस थे कि मैं हायर कर सकूं किसी को बट कुछ सालों बाद जब मेरा काम अच्छा चलना शुरू हुआ और मेरे पास ज्यादा पैसे आने लगे तब भी मैंने किसी और को रखने का सोचा भी नहीं मैं तब भी यही सोचता था कि यार मैं ही संभाल लूंगा सब कुछ फालतू पैसे क्यों बर्बाद करूं पर एक टाइम फिर ऐसा भी आया जब इतने ज्यादा कस्टमर्स को अकेले संभालने में मेरी हालत खराब हो जाती थी।
कई कस्टमर्स तो लेट होने की वजह से गुस्सा होकर वापस भी चले जाते इस सब से मेरी शॉप की इमेज काफी खराब हो रही थी देन फिर आखिरकार मैंने एक लड़के को हायर किया लिटरली उसे हायर करने से सिर्फ 5 दिन के अंदर ही मुझे ये फील हो गया कि टीम बिल्डिंग का होना कितना ज्यादा इंपॉर्टेंट है मेरा हालांकि कुछ अमाउंट तो जा रहा था बट मेरे सर से लगभग आधा बोझ कम हो गया।
तभी से मैंने टीम बिल्डिंग को प्रायोरिटी पर रखना शुरू कर दिया और आज देखो उसी का नतीजा है मैं तुमको इंटरव्यू दे रहा हूं और मेरी गैर मौजूदगी में भी मेरे 80 आउटलेट्स चल रहे हैं जिसमें मेरी लगभग 700 लोगों की टीम काम कर रही है अगली मिस्टेक बताने से पहले महो यो कार्ड से एक सवाल करता है वह पूछता है।
कि अच्छा यह बताओ तुम अभी कितना कमा लेते हो मैं महीने का 10 से 15 हजार कमा लेता हूं उसके बाद महो ने फिर पूछा क्या तुम्हारी लाइफ कट जाती है इतने पैसों में देखिए मैं अपने परिवार के साथ एक छोटे से घर में रहता हूं जहां हमारा गुजारा अच्छे से हो जाता है महो ने फिर कहा कि देखो अभी तुम 15000 महीना कमा रहे हो इसलिए तुम एक छोटे से घर में एडजस्ट कर भी ले रहे हो।
लेकिन जब तुम महीने के 50000 या इवन 1 लाख कमाने लगोगे तो तभी से तुम अपनी लाइफ स्टाइल को अमीरों की तरह जीने लगोगे मैं तुम्हारे फ्यूचर की प्रेडिक्शन नहीं कर रहा अक्सर लोग ऐसा ही करते हैं मतलब जैसे-जैसे उनकी इनकम बढ़ती है वह अपने आप को फिर उसी हिसाब से ढालने लग जाते हैं।
एंड कई बार तो वह अपनी औकात से भी बाहर चले जाते हैं बुरा मत मानना यह गलती मैंने भी की है मेरे पास ज्यादा पैसे क्या आने लगे मैंने अपनी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया मैं ऐसी ऐसी चीजें खरीदने लगा जो मेरे बजट से भी बाहर थी पर जोड़ जाड़ के मैं एडजस्ट कर लिया करता था फिर अचानक से मेरी इस बदलती लाइफ को देखकर मेरे आसपास के लोगों का जो रिएक्शन होता था।
वह देखने लायक होता था बट इस दौरान मैं यह नहीं समझ पाया कि मैं अपने लिए ही कुआ खोद रहा था बिकॉज लोगों में यह बात फैलने लग गई कि यह तो अब बहुत बड़ा इंसान बन गया है काफी पैसे कमा रहा है एंड इससे मेरे जो कुछ जान पहचान के लोग थे वह हेल्प लेने के नाम पर मुझसे उधारी की उम्मीद करने लगे और मैं भी ऐसी कंडीशन में था।
कि मैं उनको चाहकर भी मना नहीं कर सकता था बिकॉज अगर मैं मना करता तो मेरे बारे में फिर नेगेटिव बातें फैलने शुरू हो जाती तो अनफॉर्चूनेटली मुझे कई लोगों को उधार देना पड़ गया और वो भी उस कंडीशन में जब मेरे खुद के पास उतनी सेविंग्स नहीं थी आज तक मुझे व पैसा किसी ने वापस नहीं लौटाया मैं उसके बाद जब भी उनसे पैसा मांगता तो कुछ ना कुछ बहाना मारकर वोह टाल ही देते उस बात को इवन कुछ लोगों से तो मेरा रिलेशन तक खराब हो गया।
अब जब मैं इन बातों को सोचता हूं तो मुझे यही रियलाइफ होता है कि मुझे अपनी इनकम बढ़ाने के बाद अचानक से ही अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज नहीं करना चाहिए था मुझे ऐसा ही बनकर रहना चाहिए था जैसा मैं पहले से रह रहा था एटलीस्ट तब तक जब तक मैं खुद को फाइनेंशियल फ्रीडम तक ना ले जाऊं तो मेरी इस गलती को समझो और उससे सीख लो वरना ऐसा ही अगर तुम भी शुरू करने लग जाओगे।
तो तुम भी अपने आसपास के लोगों में एक होप पैदा कर दोगे कि वह इंसान आप ही हो जो उनकी फाइनेंशियल तौर पर हेल्प कर सकता है देन फिर तुम हेल्प करके भी फसो ग और हेल्प ना करके भी फसो ग यह सारी बातें जान ने के बाद यो काडा ने महो को थैंक्स कहा और वहां से चला गया अगले दिन उसने इन लेसंस का एक आर्टिकल पब्लिश कर दिया जिसे लाखों लोगों ने पढ़ा एंड इन्हें प्रैक्टिकली अप्लाई करके कई अलग-अलग लोग अपनी लाइफ में ,
आप सही टाइम रहते इन सारी मिस्टेक्स को समझकर इन्हें अवॉइड कर देते हो तो डेफिनेटली आप भी अपनी लाइफ में काफी आगे तक जा सकते हो यह नए स्किल सीखकर अपने अर्निंग पोटेंशियल को बढ़ाओ