क्रेडिट कार्ड लेने के बाद रोने की नौबत नहीं आए इसके लिए जरूरी है कि कुछ मिनट का ये वीडियो देख लीजिए दोस्तों बात ये है कि क्रेडिट कार्ड के फायदे तो हैं लेकिन इसके साथ-साथ बहुत ज्यादा नुकसान भी है ।
और नुकसान इतना ज्यादा खतरनाक है कि आपको नुकसान के बारे में जान कर के थोड़ी देर मजबूर हो जाइए कि हां यार मुझे फायदा ज्यादा नजर आ रहा है या नुकसान ज्यादा नजर आ रहा है इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि पहले जान लीजिए कि इसके नुकसान क्या हो सकते हैं फिर जाके डिसाइड करिएगा कि आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए।
भले ही प्री अप्रूव्ड हो या अप्लाई कर कि आपको क्रेडिट कार्ड मिले सबसे पहला नुकसान समझते हैं क्रेडिट कार्ड अगर लिए और जो लास्ट डेट होता है पेमेंट करने का अगर लास्ट डेट तक आप पेमेंट नहीं कर पाते हैं मतलब कि पेमेंट अगर मिस कर दिए तो सबसे बड़ा नुकसान है कि हैवी पेनल्टी है और उसका जो पेनल्टी और चार्जेज है।
संबंधित खबरें
- What is credit card क्या आप भी लेना चाहते है? Reality and Facts | Debit card vs Credit Card
- Aadhar card खराब या खो गया है तो परेशान न हों: घर बैठे मंगवाएं नया कार्ड, इसके लिए देने होंगे ₹50, देखें
- OnePlus New Smartphone Premium 5G: Oneplus’s new phone with 250MP camera and 8400mAh battery
- इस नन्ही dancer की Post आपकी सोच बदल देगी | Bhumika @BhumikaTiwari.official | Hindi
- क्या आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं? लोन लेने से पहले 20/4/10 का नियम जरूर जान लें, फायदे में रहेंगे
वो बहुत ज्यादा रेट ऑफ परसेंटेज के मामले में अगर करेंगे तो वो रेट बहुत ज्यादा हो जाता है डिपेंड करता है कार्ड टू कार्ड और कंपनी टू कंपनी लेकिन आपको मैक्सिमम पेनल्टी देना पड़ेगा ऐसे में आप पहली बार पेनल्टी देंगे या पेनल्टी जैसे ही लगेगा आपको लगेगा यार यह कौन सा गलती कर लिया क्रेडिट कार्ड क्यों ले लिया ।
दूसरा अगर आपको पेनल्टी लगा मतलब आपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट मिस कर दिया तो इसके बाद दूसरा नुकसान है कि आपका सिविल स्कोर बर्बाद हो जाएगा और जैसे ही सिविल स्कोर बर्बाद होगा तो बाद में जो है सिविल स्कोर को रिकवर करने में आपको परेशानी होगी दूसरी बात कि सही से लोन नहीं मिलेगा तीसरी बात लोन जब भी अगर मिलेगा तो रेट ऑफ इंटरेस्ट उसका ज्यादा रहेगा कम नहीं रहेगा ।
ज्यादा चांस तो यह बनता है कि आपको जल्दी लोन ही नहीं मिलेगा मतलब कि आपको सिविल स्कोर खराब हुआ और समझिए कि पूरा फाइनेंसियल वर्ल्ड में जो है सामान देना मतलब आपका इमेज जो है बर्बाद हो जाएगा और कुछ भी नहीं कर पाएंगे अभी के दौर में डिजिटल जमाने में जहां एक तरफ सरकार पेन 2.0 ला रही है इस जमाने में जो है आपको बहुत सोच समझ कर के सिविल स्कोर को जो है रिस्क पे रखना पड़ेगा इसलिए सिविल स्कोर को हमेशा बढ़िया बना के रखिए ।
ऐसे में क्रेडिट कार्ड का पेमेंट मिस कभी मत करिए अगर मिस कर गए तो समझिए पेनल्टी और सिविल स्कोर बर्बाद तो होगा ही होगा अब तीसरा जो नुकसान है वो है कि ओवर स्पेंडिंग करने का हैबिट बनेगा ओवर स्पेंडिंग का हैबिट बनेगा तो चौथा नुकसान ये हो जाएगा कि जब भी आपके पास जो है पैसा नहीं रहेगा और उधर क्रेडिट कार्ड का बिल ज्यादा आ गया पेड करने की समय आ गया ।
अब टाइम पहुंच चुका है आपके पास पैसे नहीं है आपके पास दो ऑप्शन है मिस करिएगा पेनल्टी दीजिएगा और दूसरा ऑप्शन है कि आप उसको ईएमआई में करवा लीजिएगा जैसे ही ईएमआई में कन्वर्ट करवाइए आपको लोन की तरह वहां पे ब्याज भरना पड़ेगा आप जो टाइम पीरियड लीजिएगा और क्रेडिट कार्ड कंपनी यही तो चाहती है क्योंकि क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको एक आदत लगाती है।
एक हैबिट लगाती है कि आप ज्यादा से ज्यादा स्पेंड करिए ज्यादा से ज्यादा स्पेंड करेंगे कभी ना कभी कोई ना कोई बहुत इंपॉर्टेंट या जरूरी काम आ जाएगा जिसमें पैसा आपको खर्च करना पड़ जाएगा और इधर क्रेडिट कार्ड का बिल तो बढ़ ही चुका है अब उसको पेमेंट करने के लिए या तो किसी से लोन लीजिए ।
तो किसी से उधार ही लीजिए अदर वाइज सबसे आसान तरीका नजर आएगा कि चलो ई में कन्वर्ट करा लेते हैं थोड़ा ब्याज ही तो यहां पे ले लेगा और जैसे ही एआई में कन्वर्ट कराते हैं तो कंपनी वाले को बेनिफिट होना शुरू हो जाता है तो इसलिए सारी कंपनियां चाहती है कि आप ज्यादा से ज्यादा स्पेंड करिएगा और ज्यादा से ज्यादा स्पेंड करिएगा।
तो ये जो लास्ट जो नुकसान है ना इस बात को बहुत सीरियसली समझिए जहां एक तरफ जो है इनकम उतना तेजी से लोगों का नहीं बढ़ रहा है दूसरी तरफ महंगाई तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण से आपके पास जो सेविंग है वह बहुत कम बच रहा है अगर आप जो है बड़े शहर में रह रहे हैं तब तो आपका सैलरी जो है भले ही ज्यादा हो लेकिन सेविंग के नाम पे कुछ नहीं मिल रहा होगा ।
अब यही ओवर स्पेंडिंग का जब हैबिट लगेगा तो एक मजबूरी आपकी यह हो जाएगी कि आपको जो है हर महीने में फ़िज़ूल खर्च करना ही पड़ेगा ये कंपनियां जो है ई-कॉमर्स पोर्टल ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के साथ टाइप किया रहता है और ये कहता है कि बोलिए कस्टमर को कि आप जो है ।
ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करिए तो आपको 10 पर का डिस्काउंट दूंगा 5 पर का डिस्काउंट दूंगा इस डिस्काउंट के चक्कर में कंज्यूमर हम और आप क्या करते हैं ओवर स्पेंडिंग करने लगते हैं ओवर स्पेंडिंग का हैबिट लगा तो जहां एक तरफ मिस किया और पेनल्टी और जुर्माना सिविल स्कोर तो खराब होगा।
नहीं तो लोन देना पड़ेगा और सबसे ज्यादा नुकसान है कि आपका सेविंग नहीं के बराबर रहेगा जब आपके पास सेविंग नहीं रहेगा तो आपको फाइनेंशियल फ्रीडम मिलेगा नहीं और जब फाइनेंशियल फ्रीडम नहीं मिलेगा तो आप रेट रेस में जो वही कंपनी का गुलामी करते रह जाइएगा तो घुमा फिरा करके देखा जाए अगर क्रेडिट कार्ड को सही से मैनेज आप कर रहे हैं।
आप अपने आप पे कंट्रोल रखे हुए हैं कि हां मैं क्रेडिट कार्ड का सिर्फ क्रेडिट पीरियड के लिए जो है मैं इस्तेमाल करूंगा समय से पहले भर दूंगा और ओवर स्पेंडिंग नहीं करूंगा खुद पे कंट्रोल रखूंगा जो ओवर स्पेंडिंग नहीं हो जिसके कारण से जो है कल के डेट में जो है आपको पेनल्टी देना पड़े या emi में कन्वर्ट करवाना पड़े तब तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेहतर है लेकिन अगर अपने आप पे कंट्रोल नहीं हुआ और लत लग गया।
तब तो समझिए कि आपको क्रेडिट कार्ड लेकर के नुकसान ही होगा ऐसा इसलिए कि मैंने अपने आसपास के जितने लोगों का देखा हूं सबका जो है हैबिट बाद में गड़बड़ हो जाता है शुरुआत में क्रेडिट कार्ड जब लेते हैं तो कहते हैं नहीं नहीं मैं ज्यादा खर्च नहीं करूंगा लेकिन कुछ समय बाद 1 महीने 2 महीने 5 महीने 1 साल होते-होते जो है ।
उनकी हैबिट को मैं ऑब्जर्व किया हूं तो उनको जो है ओवर स्पेंडिंग का हैबिट हो गया है क्योंकि जैसे ही क्रेडिट कार्ड आता है आपके दिमाग में एक चीज बैठ जाता है साइको लॉजिकली कि आपके पास अगर 1 लाख का क्रेडिट कार्ड है तो आपके पास 1 लाख है जैसे अगर आपके सेविंग अकाउंट में अगर ₹1 लाख रहे तो आपके दिमाग में रहता है ।
यानी कि कोई भी काम कोई भी प्रोडक्ट ले लूंगा काम करवा लूंगा क्योंकि मेरे अकाउंट में तो ₹1 लाख है अब आप जो है डेबिट कार्ड मतलब सेविंग अकाउंट से जो है पैसा कटवाते हैं तो कहीं कुछ पेड नहीं करना क्योंकि पहले से आपके पास पैसा रहता है और यहां क्रेडिट कार्ड में क्या है कि दिमाग में भले ही बैठा है लेकिन वो आपका पैसा है नहीं अब आप उसको इस्तेमाल जैसे ही किए आप उसको पैसा देना पड़ेगा ।
आप मेंटली पीस खो दीजिएगा अब आप मुझे बताइए क्रेडिट कार्ड का फायदा ज्यादा नजर आ रहा है या नुकसान नजर आ रहा है आपका क्या ओपिनियन है आप नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिएगा