बिहार में दिवाली से पहले एक बड़ा साइबर फ्रॉड होगा एक बड़े ठग की रणनीति तैयार की गई है बड़ी प्लानिंग चल रही है और उसके बाद बिहार के कई ऐसे नामचीन चेहरे हैं जिनके साथ फ्रॉड किया जाएगा लाखों का लाखों पैसा ठग लिया जाएगा !
और कई नामचीन चेहरे इसमें शामिल है बड़े-बड़े नेता बड़े-बड़े बिजनेसमैन इन तमाम लोगों का नाम शामिल है बताते चले हम आपको कि नवादा की पुलिस ने एक बड़े गैंग को पकड़ा है तस्वीर हम दिखा रहे हैं तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख पाएंगे कि कई सारे लोग पुलिस के साथ मौजूद है !
इन तमाम लोगों की गिरफ्तारी हुई और मामला
साइबर फ्रॉड का है यह कुछ ही लोग हैं लेकिन इसके पीछे एक बड़ा गैंग काम कर रहा है मास्टर माइंड कौन है अब तक नहीं पता नहीं
संबंधित खबरें
लेकिन यह मास्टर माइंड कई सारे लोगों को एक गैंग में शामिल करके इस तरीके के कारनामे को अंजाम देता है !
हम जब आपको यह तस्वीर दिखा रहे हैं तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख पाएंगे कि यह वही साइबर ठग है लेकिन यह कुछ ही साइबर ठग है अभी और भी बड़ी संख्या में साइबर ठग हमारे और आपके आसपास घूम रहे हैं उनका चेहरा हमें नहीं पता कौन है!
कैसे हैं और हमारे साथ कब साइबर फ्रॉड हो जाए यह भी नहीं हमें पता लेकिन दीपावली के पहले बिहार में एक बड़ा साइबर ठग होगा कई लाख रुपए लूटकर यह साइबर ठग चले जाएंगे और हमें पता भी नहीं चलेगा इससे पहले हमें सावधान हो जाने की जरूरत है!
क्योंकि नवादा की पुलिस ने इस मास्टर गैंग को पकड़ने की रणनीति भी तैयार की है अभी कुछ लोगों को पकड़ा गया है लेकिन अभी लंबी लिस्ट है कई सारे लोग और भी शामिल है इसमें इन लोगों के पास से 15 फोन बरामद किए गए 56 लेटर का डाटा बरामद किया गया है !
और यह लोग बड़ी प्लानिंग करके दिवाली से पहले बिहार को लूटना चाह रहे थे दिवाली के आसपास कई सारे सेल चलते हैं amazon-cognito-identity-in जाएगा और यह लोग कहेंगे कि आप उस लिंक को क्लिक कीजिए !
आपके फोन में ओटीपी आएगा आप उस ओटीपी को डायल कीजिए आपके फोन से पैसा गायब हो जाएगा यह रणनीति य लोग तैयार करते हैं एक बड़ा गैन काम करता है तमाम लोगों का नंबर यह लोग इकट्ठा करते हैं !
और उसके बाद इस साइबर ठक को अंजाम देते हैं इस तरीके के कारनामे आए दिन आपको देखने को मिलेंगे यह साइबर ठग मोटी रकम आपसे लू कर ले जाएंगे ना केवल यह बल्कि आपको फोन भी आएगा अलग-अलग नाम से अलग-अलग नंबर से आपको फोन आएगा !
और आपके साथ ठग करने की रणनीति बनाई जाएगी यह लोग आपको कॉल करके धमकी देंगे कि आप पैसे लाइए स्वाभाविक तौर पर आप डर जाएंगे और अगर आप पैसे दे देते हैं तो फिर आप बर्बाद हो जाएंगे बिहार को बर्बाद करने की यह रणनीति कई महीनों से चल रही है !
दिवाली के पहले इस गैंग का भंडाफोड़ हुआ और नवादा की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और अब यही लोग पूरे मास्टर माइंड को गिरफ्तार कराएंगे नवादा की पुलिस ने बड़ी रणनीति बनाई है कि आखिर कैसे मास्टरमाइंड को पकड़ा जाएगा मास्टर माइंड अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है !
लेकिन पुलिस लगातार छानबीन कर रही है जांच पड़ताल कर रही है इन लोगों से पूछताछ कर रही है और इसी के आधार पर मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया जाएगा नवाद की पुलिस लगातार छानबीन कर रही है जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें अ कुछ लोग नवादा के हैं कुछ लोग नालंदा के हैं !
बिहार के अलग-अलग हिस्सों से हैं और मास्टर माइंड बिहार के अलग-अलग हिस्सों से इन युवकों को पकड़ कर लाता है इन्हें ट्रेनिंग देता है और उसके बाद ठगी की दुनिया में उतार देता है यह बड़ा मास्टरमाइंड बड़ी रणनीति बना रहा है !
हालांकि नवादा की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है अब भी मास्टर माइंड की गिरफ्तारी बाकी है इस बारे में साइबर की डीएसपी प्रिया ने बताया कि हम लगातार इस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रहे हैं कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है कुछ लोगों की अभी बाकी है इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा !
बिहार में साइबर ठक को कम करने के लिए एक अलग सी टीम बनाई गई है और वही टीम पूरे साइबर संबंधित मामलों की देखरेख करती है पूरे मामले की छानबीन करती है कोई भी कंप्लेंट साइबर ठग से रिलेटेड आ है तो उसके लिए अलग टीम बनाई गई है!
और वही इस पूरे मामले को सलटन में नवादा के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक के पति के साथ भी कुछ दिन पहले ठग हुआ है बड़े-बड़े लोगों के घर में यह लोग ठग करते हैं बड़े-बड़े लोगों को पहले अपना टारगेट बनाते हैं !
उसके बाद उन्हें उनके साथ ठग करने के लिए बड़ी रणनीति भी बनाई जाती है और उसी रणनीति के आधार पर बड़े-बड़े लोगों से मोटी रकम भी लूट कर यह लोग चले जाते हैं यह मामला कई दिनों से चल रहा है अभी नवादा के कई सारे लोग ऐसे हैं जिनके साथ ठगी हुई है !
कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके साथ ठग करने की कोशिश की गई लेकिन यह लोग संभल गए पुलिस के पास एफआईआर करवाए इन लोगों ने और उसके बाद नवादा पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है !
लेकिन अभी mastermind पकड़ा जाना बाकी है आपको और हमें सा सावधान रहने की जरूरत है कम से कम तब तक जब तक इस साइबर फ्रॉड को पकड़ा ना जा सके हम आपको तमाम खबरों से रूबरू कराएंगे आप देखते रहिएगा 99Bihar.xyz
- नेपाल: पुलिस उप निरीक्षक सुभाष यादव को ‘सर्वश्रेष्ठ अनुसंधानकर्ता’ पुलिस पुरस्कार से सम्मानित
- थानेदार ने 270 किलो गांजा जब्त किया, रिकॉर्ड में सिर्फ 70 किलो दिखाया और बाकी बेच दिया, अब एसपी ने की ये कार्रवाई
- सावधान! बिहार में आ गया है ‘लंगड़ा बुखार’, पैरों में तेज दर्द और सीधा चलने में भी दिक्कत