99 बिहार टीम पटना : सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी रामजी की हत्या की जिम्मेदारी विकास झा ने ली है। विकाश झा के टीम के प्रवक्ता राजा झा ने एक पत्र मिडिया के नाम लिखा है जिसमे खुलाशा किया है की सीतामढ़ी के व्यापारी और अधिकारीयों में राम जी राय का दहशत था।
जिसे समाप्त करने के लिए उसकी हत्या की गई है। इसलिए उसकी हत्या की सारी जिम्मेवारी मेरे गिरोह की। हालाकि 99 बिहार इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है दरसल 16 अगस्त को पटना के दानापुर इलाका में रामजी राय अपनी गाड़ी का सर्विसिंग करवाने गए हुए थ।
इसी बिच कुछ युवक उनके पास पंहुचा और झुक कर पैर छुआ और ताबरतोड़ फायरिंग कर दिया। इस घटना में मौके पर ही रामजी राय की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिय। पुलिस ने बताया की आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है। जिसके बाद उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दे गयी है।
संबंधित खबरें
- सोनपुर मेले में आया है 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाला घोड़ा, घी से की जाती है मालिश, कीमत जानकर हर कोई हैरान
- गिरिराज सिंह का हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- वे रांची को कराची बनाना चाहते हैं
- नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर, नौकरी और रोजगार पर रहेगी नजर
- बिहार में सुलझेगा मकान का सवाल, पांच साल में मिलेगा 5 लाख रुपये का मकान
- बिहार में जहर खाकर पूरे परिवार ने गंवाई जान, तीन और आगे की कार्रवाई, फोटो रिकॉर्डिंग