99 बिहार टीम पटना : सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी रामजी की हत्या की जिम्मेदारी विकास झा ने ली है। विकाश झा के टीम के प्रवक्ता राजा झा ने एक पत्र मिडिया के नाम लिखा है जिसमे खुलाशा किया है की सीतामढ़ी के व्यापारी और अधिकारीयों में राम जी राय का दहशत था।
जिसे समाप्त करने के लिए उसकी हत्या की गई है। इसलिए उसकी हत्या की सारी जिम्मेवारी मेरे गिरोह की। हालाकि 99 बिहार इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है दरसल 16 अगस्त को पटना के दानापुर इलाका में रामजी राय अपनी गाड़ी का सर्विसिंग करवाने गए हुए थ।
इसी बिच कुछ युवक उनके पास पंहुचा और झुक कर पैर छुआ और ताबरतोड़ फायरिंग कर दिया। इस घटना में मौके पर ही रामजी राय की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिय। पुलिस ने बताया की आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है। जिसके बाद उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दे गयी है।
संबंधित खबरें
- बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत, जानें 2025 में कितने दिन की मिलेगी छुट्टी
- मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने के बयान पर बोले संतोष सुमन, हमें कितने बच्चे चाहिए, यह तय करने की आजादी है
- मोदी के हनुमान चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, दुनिया की कोई ताकत संविधान को नहीं बचा सकती…
- मोकामा में जमीन विवाद में हत्या, विरोध में व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें, बहन पर भाई की हत्या का आरोप
- चाकू की नोंक पर युवती से जबरन दुष्कर्म, गांव के ही अरबाज ने किया गंदा काम