99 बिहार टीम पटना : सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी रामजी की हत्या की जिम्मेदारी विकास झा ने ली है। विकाश झा के टीम के प्रवक्ता राजा झा ने एक पत्र मिडिया के नाम लिखा है जिसमे खुलाशा किया है की सीतामढ़ी के व्यापारी और अधिकारीयों में राम जी राय का दहशत था।
जिसे समाप्त करने के लिए उसकी हत्या की गई है। इसलिए उसकी हत्या की सारी जिम्मेवारी मेरे गिरोह की। हालाकि 99 बिहार इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है दरसल 16 अगस्त को पटना के दानापुर इलाका में रामजी राय अपनी गाड़ी का सर्विसिंग करवाने गए हुए थ।
इसी बिच कुछ युवक उनके पास पंहुचा और झुक कर पैर छुआ और ताबरतोड़ फायरिंग कर दिया। इस घटना में मौके पर ही रामजी राय की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिय। पुलिस ने बताया की आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है। जिसके बाद उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दे गयी है।
संबंधित खबरें
- बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन, विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
- किशनगंज में राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग से अचानक उठा धुआं, यात्रियों में हड़कंप
- Reels रील बनाने के जुर्म में जेल जाने की तैयारी में एक शख्स ने चलती ट्रेन में सीट कवर फाड़ना शुरू कर दिया
- PM Modi ने Nitish Kumar को नहीं दिया मिलने का टाइम? BJP की तरफ से आई सफाई !मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- BPSC छात्रों के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी, कहा- कड़ाके की ठंड में पानी डालना और लाठीचार्ज करना अमानवीय