ताजा खबर

विकाश झा ने लिया रामजी राय की हत्या की जिम्मेदारी

विकाश झा ने लिया रामजी राय की हत्या की जिम्मेदारी

99 बिहार टीम पटना : सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी रामजी की हत्या की जिम्मेदारी विकास झा ने ली है। विकाश झा के टीम के प्रवक्ता राजा झा ने एक पत्र मिडिया के नाम लिखा है जिसमे खुलाशा किया है की सीतामढ़ी के व्यापारी और अधिकारीयों में राम जी राय का दहशत था।

जिसे समाप्त करने के लिए उसकी हत्या की गई है। इसलिए उसकी हत्या की सारी जिम्मेवारी मेरे गिरोह की। हालाकि 99 बिहार इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है दरसल 16 अगस्त को पटना के दानापुर इलाका में रामजी राय अपनी गाड़ी का सर्विसिंग करवाने गए हुए थ।

इसी बिच कुछ युवक उनके पास पंहुचा और झुक कर पैर छुआ और ताबरतोड़ फायरिंग कर दिया। इस घटना में मौके पर ही रामजी राय की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिय। पुलिस ने बताया की आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है। जिसके बाद उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दे गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *