HomeTrendingट्रेन में सफर के दौरान लोग भावुक हो गए और रोने लगे,...

ट्रेन में सफर के दौरान लोग भावुक हो गए और रोने लगे, सबने कहा- तुम मुझे बहुत याद आओगे, आज के बाद ये ट्रेन नहीं चलेगी.

नई दिल्ली – आज इस ट्रेन का आखिरी दिन है, आज से इस ट्रेन का संचालन हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। लोगों ने लिखा. बहुत याद आओगे. 10 फरवरी 2024 को बहराईच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज सेक्शन पर आखिरी ट्रेन चलाई गई, लोगों ने दी विदाई. बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज सेक्शन के आमान परिवर्तन के लिए आज से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

रेलवे प्रशासन 138 साल पहले 15 दिसंबर 1886 को शुरू हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज रेल खंड के गेज को ब्रॉड गेज में बदलने जा रहा है। ब्रॉडगेज के लिए यह रेलवे लाइन 10 फरवरी से ट्रेनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी जाएगी।
शुक्रवार को मीटर गेज लाइन पर चलने वाली अंतिम ट्रेन 05359 बहराईच-नानपारा-नेपालगंज रोड स्पेशल पैसेंजर ट्रेन पर 140 यात्री अपराह्न तीन बजे बहराईच रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से अपने गंतव्य स्टेशन के लिए सवार हुए। इस दौरान मीटर गेज रेलखंड के मीटर गेज रेलखंड के बहराइच, नानपारा व अन्य स्टेशनों पर रेलयात्री उक्त स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की अंतिम यात्रा को अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे. उक्त स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट राजकुमार वर्मा, सहायक लोको पायलट गणेश कुमार एवं गार्ड रमण कुमार पाठक थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Admin
Adminhttp://99bihar.xyz
99Bihar बिहार के हिंदी की न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन हिंदी खबर देखने के लिए विजिट करें !.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now