HomeBIHAR NEWS'चुपचाप सुनो अब, ज्यादा मत बोलो...', जानिए मंच से किस पर भड़के...

‘चुपचाप सुनो अब, ज्यादा मत बोलो…’, जानिए मंच से किस पर भड़के नीतीश कुमार?

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को गया के इमामगंज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां से उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जब नीतीश कुमार मंच से अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे, तो सभा में मौजूद जीविका दीदियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर नीतीश कुमार भड़क गए और उन्हें चुप रहने को कहा.

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रविवार को एनडीए की हम प्रत्याशी दीपा मांझी के समर्थन में गया के इमामगंज के जमुना टांड मैदान पहुंचे थे. जहां चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. नीतीश कुमार के भाषण के दौरान जीविका दीदियां अपनी मांगों को लेकर शोर मचा रही थीं. जीविका दीदी अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बोलने लगीं. तभी नीतीश कुमार ने कहा, ‘चुपचाप सुनो अब, हम आपकी बात सुनेंगे, ज्यादा मत बोलो.’ उस पर जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने मंच से जीविका दीदियों से कहा कि सुनिए, पहले कितने कम स्वयं सहायता समूह थे.

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से कहा कि सुनिए, पहले कितने कम स्वयं सहायता समूह थे. 2006 में कर्ज लेकर जीविका की स्वयं सहायता को बढ़ाया. पहले केंद्र सरकार जीविका दीदी से नाराज थी. उन लोगों ने आजीविका को देखा और किया है. 1 करोड़ 31 लाख जीविका दीदियां हैं. अब शहरी इलाकों में भी ऐसा होगा. पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया. पुलिस में 35% आरक्षण दिया गया. यह सिर्फ बिहार में सबसे ज्यादा आरक्षण है. अगले चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी.

नीतीश के गलती वाले बयान पर मीसा भारती बोलीं, उन्हें बार-बार गलतियां करते रहना चाहिए, ताकि बिहार की जनता… 

अगर Ratan Tata ना होते तो Tata Group नहीं होता । Biography of Ratan Tata । Case Study

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Dipesh Chaubey
Dipesh Chaubey
मेरा नाम Dipesh Chaubey हैं मैं लगभग तीन वर्षों से 99Bihar पर news देता हूँ। मैं समाचार, बॉलीवुड, खेल, धर्म और tech news से संबंधित पोस्ट करता हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments