मैंने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया’: आरडीजे की बैठक में बोले तेजस्वी, सीएम ने यह बात कई बार कही लेकिन हमेशा उनका सम्मान किया: अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि बिहार में गठबंधन टूटने को लेकर राजद विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित इस बैठक में लालू प्रसाद यादव जगदानंद सिंह समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अभी खेला बाकी है, मैंने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है.
इस बार हम आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं. न तो वे ठीक से तख्तापलट होने देंगे और न ही सीएम नीतीश को दोबारा शपथ लेने देंगे. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा हमें अपमानित करने की कोशिश करते हैं. मंच पर बैठकर भी वे कहते रहे कि 2005 से पहले बिहार में क्या था. आपके झूठ पर हमने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
संबंधित खबरें
- Лучшие Букмекерские Конторы В европейских 2025: Рейтинг Топ-14 Лучших Легальных Онлайн-букмекеров Для Ставок в Спорт В Интернете С Отзывами, превосходной Репутацией
- Mostbet Türkiye: Resmi Site, Kayıt, Bonus 5 673 Giriş Yapmak
- Pin Upward Azerbayjan Top On-line Casino With Fascinating Games!
- Azərbaycanda Rəsmi Sayt
- Gdzie Warto Grać?
During the RJD meeting in Patna, Bihar, Deputy Chief Minister and party leader Tejashwi Yadav told the party leaders that CM Nitish Kumar was and is respectable. Many things are not under his (Nitish Kumar) control. RJD’s allies in the ‘Mahagathbandhan’ always respected the Chief…
— ANI (@ANI) January 27, 2024
बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार के पाला बदलने की अफवाहों के बीच राजद नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई है, जिसमें आलाकमान की ओर से कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बैठक में तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि मैंने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है.
तेजस्वी की दो टूक
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान किया है. नीतीश कुमार ने 2005 से पहले कई बार बिहार का जिक्र किया और कहा लेकिन मैंने कभी कोई आपत्ति नहीं जताई. हम गठबंधन के साथ बने रहेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल की बैठक खत्म होने के बाद मनोज झा ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक रही.
मनोज झा ने कहा कि हमने मौजूदा हालात के हर पहलू पर चर्चा की है. हमारे नेता लालू प्रसाद जो भी निर्णय लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे. हम इस सरकार को गिराने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते. इस सरकार ने बिहार की जनता के लिए काम किया है.
वहीं, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि राजद नेतृत्व बेचैन है. बेचैनी की वजह साफ है. अनावश्यक बयानबाजी की जा रही है, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है अन्यथा परिणाम अच्छे नहीं होंगे.