90 के दशक की दमदार यामाहा RX100 बाइक पापा के दामाद की पहली पसंद बन गई। दोस्तों अगर आप भी एक दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो यामाहा कंपनी ने एक बार फिर 90 के दशक की दमदार बाइक यामाहा RX100 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
यामाहा RX100 के जबरदस्त फीचर्स
यामाहा RX100 बाइक के दमदार फीचर्स की बात करें तो यामाहा कंपनी इसमें पिकअप, फ्यूल एफिशिएंसी, एलईडी हेडलाइट, एबीएस, डुअल सीट, 4-स्पीड गियरबॉक्स, बैक लाइट आदि कई फीचर्स भी देगी।
यामाहा RX100 का इंजन
यामाहा RX100 बाइक के दमदार इंजन की बात करें तो RX100 बाइक में 98cc का 2-स्ट्रोक इंजन भी दिया जाएगा। जो 11 पीएस की अधिकतम पावर और 10.39 एनएम का अधिकतम न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। साथ ही यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 50kmpl का माइलेज देने में भी सफल होगी।
यामाहा RX100 की कीमत
यामाहा RX100 बाइक की रेंज की बात करें तो कंपनी ने बताया है कि इस बाइक की शुरुआती रेंज ₹1,00,000 से शुरू होकर ₹1,50,000 तक जाती है। 90 के दशक की दमदार यामाहा RX100 बाइक पिता के दामाद की पहली पसंद बन गई।
ये भी पढ़े— OnePlus Nord 4T ब्रांडेड स्मार्टफोन दमदार बैटरी पावर के साथ लॉन्च हु