HomeTech NewsWhatsApp के डिलीट हुए मैसेज देखने की ये ट्रिक बहुत कम लोग...

WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज देखने की ये ट्रिक बहुत कम लोग जानते हैं, किसी ऐप की जरूरत नहीं, आसान है तरीका

कई लोग WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज पढ़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.

WhatsApp का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है. खास तौर पर कोरोना महामारी के बाद लोग ऑफिस के कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में करने लगे हैं. इसके जरिए मैसेज, फोटो और वीडियो आसानी से शेयर किए जाते हैं. ऐप में कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है!

ऐसे में प्राइवेसी भी एक बड़ी चिंता का विषय है. इसे ध्यान में रखते हुए ऐप में कई प्राइवेसी बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. ऐसा ही एक फीचर है delete for everyone . इससे receiver और sender  दोनों की चैट से मैसेज डिलीट हो जाते हैं !

लेकिन, इससे whatsapp में डिलीट हुए मैसेज का एक ट्रेस रह जाता है, जिससे पता चलता है कि कुछ मैसेज भेजने के बाद डिलीट हो गए हैं. ऐसे में कई लोग ये जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से मैसेज डिलीट हुए हैं!

इसके लिए कुछ थर्ड पार्टी ऐप मौजूद हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. इसलिए हम आपको एंड्रॉयड फोन में मिलने वाले इन-बिल्ट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं !

जिसके जरिए डिलीट हुए मैसेज को पढ़ा जा सकता है. सबसे पहले आपको बता दें कि इससे सिर्फ डिलीट हुए टेक्स्ट मैसेज ही चेक किए जा सकते हैं!

ये फीचर फोटो या ऑडियो मैसेज के लिए काम नहीं करता. साथ ही ये फीचर सिर्फ Android 11 और उसके बाद के Android वर्जन में ही उपलब्ध है.

  • ऐसे पढ़ें डिलीट हुए मैसेज:
  • सबसे पहले फोन ओपन करें और फोन की seting में जाएं.
  • इसके बाद notification पर टैप करें.
  • इसके बाद more  setting में जाएं.
  • इसके बाद notification  में जाएं.
  • इसके बाद screen पर दिख रहे टॉगल को on करें.

इस फीचर को ऑन करने के बाद जब आप notifications के जरिए दोबारा notification history  में जाएंगे. तो आपको 24 घंटे के अंदर डिलीट हुए मैसेज दिख जाएंगे !

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Dipesh Chaubey
Dipesh Chaubey
मेरा नाम Dipesh Chaubey हैं मैं लगभग तीन वर्षों से 99Bihar पर news देता हूँ। मैं समाचार, बॉलीवुड, खेल, धर्म और tech news से संबंधित पोस्ट करता हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments