कई लोग WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज पढ़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.
WhatsApp का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है. खास तौर पर कोरोना महामारी के बाद लोग ऑफिस के कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में करने लगे हैं. इसके जरिए मैसेज, फोटो और वीडियो आसानी से शेयर किए जाते हैं. ऐप में कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है!
ऐसे में प्राइवेसी भी एक बड़ी चिंता का विषय है. इसे ध्यान में रखते हुए ऐप में कई प्राइवेसी बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. ऐसा ही एक फीचर है delete for everyone . इससे receiver और sender दोनों की चैट से मैसेज डिलीट हो जाते हैं !
संबंधित खबरें
- Credit Card Ke Nuskan | मत लेना क्रेडिट कार्ड बिना ये जाने
- What is credit card क्या आप भी लेना चाहते है? Reality and Facts | Debit card vs Credit Card
- Aadhar card खराब या खो गया है तो परेशान न हों: घर बैठे मंगवाएं नया कार्ड, इसके लिए देने होंगे ₹50, देखें
- OnePlus New Smartphone Premium 5G: Oneplus’s new phone with 250MP camera and 8400mAh battery
- इस नन्ही dancer की Post आपकी सोच बदल देगी | Bhumika @BhumikaTiwari.official | Hindi
लेकिन, इससे whatsapp में डिलीट हुए मैसेज का एक ट्रेस रह जाता है, जिससे पता चलता है कि कुछ मैसेज भेजने के बाद डिलीट हो गए हैं. ऐसे में कई लोग ये जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से मैसेज डिलीट हुए हैं!
इसके लिए कुछ थर्ड पार्टी ऐप मौजूद हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. इसलिए हम आपको एंड्रॉयड फोन में मिलने वाले इन-बिल्ट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं !
जिसके जरिए डिलीट हुए मैसेज को पढ़ा जा सकता है. सबसे पहले आपको बता दें कि इससे सिर्फ डिलीट हुए टेक्स्ट मैसेज ही चेक किए जा सकते हैं!
ये फीचर फोटो या ऑडियो मैसेज के लिए काम नहीं करता. साथ ही ये फीचर सिर्फ Android 11 और उसके बाद के Android वर्जन में ही उपलब्ध है.
- ऐसे पढ़ें डिलीट हुए मैसेज:
- सबसे पहले फोन ओपन करें और फोन की seting में जाएं.
- इसके बाद notification पर टैप करें.
- इसके बाद more setting में जाएं.
- इसके बाद notification में जाएं.
- इसके बाद screen पर दिख रहे टॉगल को on करें.
इस फीचर को ऑन करने के बाद जब आप notifications के जरिए दोबारा notification history में जाएंगे. तो आपको 24 घंटे के अंदर डिलीट हुए मैसेज दिख जाएंगे !
- टोल प्लाजा की रसीद है फायदेमंद, गाड़ी खराब होने या पेट्रोल खत्म होने पर भारत सरकार देती है मुफ्त मदद
- ट्रेनों में आसानी से मिलेंगे रिजर्वेशन टिकट, मोदी सरकार 3.0 में रेल मंत्री ने लिया बड़ा फैसला, दिया बड़ा आदेश
- निशुल्क सिलाई मशीन योजना पंजीकरण: सभी महिलाओं को मिलेगा निशुल्क सिलाई मशीन का लाभ