नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे आनंद मोहन और लवली आनंद, सियासी हलचल तेज

 राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि 29 दिसंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. उससे पहले नीतीश कुमार जेडीयू के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक कर हर पहलू पर चर्चा कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून में संशोधन किया था. तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि आनंद मोहन जेडीयू में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

आपको बता दें कि आनंद मोहन की बड़ी बेटी चेतन आनंद राजद के टिकट पर शिवहर से विधायक हैं. लवली आनंद नेवी ने राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं। इस बीच ब्राजील के सांसद मनोज झा द्वारा राज्यसभा में ठाकुर का कुआं कविता पढ़ने के बाद आनंद मोहन और लालू परिवार के बीच महाभारत जारी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment