शादी करने जा रहा युवक गिरफ्तार, फिर छोटा भाई बना दूल्हा; शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने सबके सामने खोले अपने अतीत के राज:
पनकी निवासी एक युवक को 10 साल पहले अपने मकान में किराए पर रहने वाली शादीशुदा महिला से प्यार हो गया। युवक शादी का झांसा देकर महिला से संबंध बनाता रहा। यहां युवक के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। रविवार को बारात आनी थी। जब इसकी जानकारी महिला को हुई तो वह पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया.
उधर, जब युवक पकड़ा गया तो छोटे भाई को दूल्हा बनाकर बारात रवाना की गई। पनकी क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि वह 10 साल पहले एक मकान में किराए पर रहती थी। वहां उसके परिवार के ही एक युवक से संबंध बन गए।
इसकी जानकारी होने पर पति ने विरोध किया तो युवक ने उसे धमकी देकर भगा दिया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। महिला ने बताया कि युवक से उसकी पांच साल की बेटी भी है। यहां युवक के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। पिछले रविवार को बारात आनी थी।
प्रेमी की शादी की भनक लगते ही महिला पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराकर शादी रुकवाने की गुहार लगाई। युवती की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके रिश्तेदारों समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. यहां आरोपी के छोटे भाई को दूल्हा बनाकर बारात रवाना की गई. पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।