रोहतास के सासाराम में आपसी रंजिश को लेकर जमकर चाकूबाजी हुई है. हमलावरों ने चाकूबाजी में दो भाइयों को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौबेया पुल पर आपसी रंजिश में दो भाइयों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. घायल साजन कुमार और पतुल कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. बताया जाता है कि पचसवा गांव निवासी कामेश्वर नट के दो बेटे महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में अपने ई-रिक्शा का किस्त जमा करने जा रहे थे.
इस दौरान किस्त के 25 हजार रुपये लूट लिए जाने का मामला भी सामने आया है. पीड़ित ने बताया है कि गांव के ही कुछ लड़कों ने पुरानी रंजिश में उसके साथ मारपीट की है और 25 हजार रुपये लूट लिए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.