Homemotivationalसफलता के 5 नियम जो आपको करोड़पति बना सकते हैं How To...

सफलता के 5 नियम जो आपको करोड़पति बना सकते हैं How To Get Rich – 5 Rules Every Rich Person Knows | Sonu Sharma

नमस्कार दोस्तों मैं सोनू शर्मा आज हम बात करेंगे  कि गरीब आखिर और गरीब क्यों होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर क्यों होते जा रहे हैं यह खाई दिन बदन बढ़ती ही क्यों जा रही है क्यों दुनिया का 95% पैसा सिर्फ 5% लोगों के पास है और बचा हुआ 5% धन 95%लोगों के पास है और किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि अगर आप अंबानी ,अडानी,बिल गेट्स ,जेफ बेजॉस ,एलन मस्क, वरन बफेट और भी कई अमीर लोगों से उनका सारा पैसा वापस ले लें और दुनिया के सभी लोगों में बराबर बराबर बांट दें।

तो कुछ सालों में वह पैसा वापस से अंबानी अदानी, बिल गेट्स  ,एलन मास्क और वरन बफेट की जेबों में चला जाएगा और लोग फिर से गरीब हो जाएंगे इस अजीब सी अनसुलझी पहेली को आज मैं बात करूंगा आपको समझाऊंगा  और आखिर में मिस्टर मुकेश अंबानी की बेटी की शादी से आप वो क्या सीख सकते हैं जो 100 किताबें भी आपको नहीं सिखा पाएंगी इसलिए आखिरी तक जरूर देखें।

दो सवालों से शुरू करते हैं पहला सवाल सोची क्या वजह होगी कि 6500 करोड़ के मालिक शाहरुख खान ने अभी तक अपना कोई पर्सनल प्लेन नहीं खरीदा जबकि 400 करोड़ का जेट प्लेन वो आराम से खरीद सकते हैं उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है है दूसरा सवाल आखिर क्या कारण था कि तेल की खोज के बाद जहां दुबई और सऊदी जैसे देश आज अमीर कंट्रीज में गिने जाते हैं वहीं उसी तेल की खोज के बावजूद वेनेजुएला नाम का वह देश बर्बादी के मुकाम पर खड़ा है ।

इन दोनों सवालों का जवाब छिपा है अमीरी के पांच रूल्स में जिससे दुनिया का हर अमीर इंसान चाहे अंबानी हो चाहे जकरबर्ग या रतन टाटा सब कानून की तरह फॉलो करते हैं जिन्हें अपनाकर अमीर और और अमीर हो गए और जिन्हें अनदेखा कर कर गरीब बर्बाद हो रहे हैं तो अमीरों का पहला रूल है अमीर बनिए मत अमीर रहिए भी बहुत लोग अमीर होने के बाद फिर से गरीबी की गर्त में चले जाते हैं ।

जानते हैं क्यों क्योंकि उनके पास टपली नहीं होती कोई बैकअप प्लान नहीं होता साथियों कार में चार नए टायर होने के बावजूद भी कंपनी एक एक्स्ट्रा टायर देती है कि अगर कार बीच रास्ते में पंक्चर हो जाए तो आपके पास एक बैकअप प्लान जरूर होना चाहिए कोई सेफ्टी सपोर्ट होनी ही चाहिए ताकि अचानक आई मुसीबत का आप सामना कर सकें नहीं तो बीच रास्ते मुश्किल में पड़ सकते हैं ।

इसको दूसरे तरीके से भी समझाता हूं जिस टाइ टनिक को कभी ना डूबने वाला जहाज बोला जाता था क्या हुआ उसके साथ जब वह एक आइस वर्ग से टकराया तो उसमें पानी भरने लगा तो लोगों को उसमें से बाहर निकलने के लिए सेफ्टी बोर्ड्स की जरूरत थी और हैरान करने वाली बात यह थी कि टाइ टनिक में उतनी सेफ्टी बोट्स  नहीं थी क्योंकि जिस कंपनी ने टाइटन ने को बनाया उनको ओवर कॉन्फिडेंस था उनको लगता था कि यह जहाज कभी डूबेगा ही नहीं और इसी लापरवाही से 1500 लोग मारे गए ।

यहां भी कोई बैकअप प्लान उनके पास नहीं था तो दोस्तों कुछ भी कभी भी हो सकता है पोम पोई इटली का अपने समय का सबसे स्मृद्धि हाल शहर वहां रहने वाले लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि उनके शहर से मात्र 24 किमी पर एक ज्वालामुखी धधक रही थी एक दिन जब वह फट गई तो उसकी वजह से पूरा शहर और वहां के लोग एक झटके में राख हो गए वहां के सभी लोग इग्नोर मोड में जी रहे थे ।

24 किलोमीटर बहुत दूर है कुछ नहीं होगा और एक दिन सब साफ हो गया ऐसे में 2001 में 11 सितंबर को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की बिल्डिंग में बैठे और काम कर रहे लोगों ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह इस बिल्डिंग में काम करने का उनका आखिरी दिन होगा मैं आपको यह सब बातें क्यों बता रहा हूं इसलिए क्योंकि मैं समझाना चाहता हूं कि अमीर सिर्फ बनिए मत अमीर रहिए भी दरअसल मैं आपको समझाना चाहता हूं कि जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

इसलिए आपके बुरे वक्त के लिए एक बैकअप प्लान जरूर होना चाहिए बहुत लोग इग्नोर की जिंदगी जीते हैं कि कुछ नहीं होगा कुछ नहीं होगा देखिए होने को कोई नहीं डाल सकता लेकिन बैकअप प्लान जरूर बना सकते हैं इसलिए मैं बार-बार कहता हूं इंश्योरेंस सभी को लेनी चाहिए और वह भी ऑथेंटिक और सबसे बढ़िया टर्म इंश्योरेंस ताकि आपके जाने के बाद आपके अपनों का कल भविष्य सुरक्षित रहे।

आपके बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल डिस्टर्ब ना हो आपके अपनों पर पैसों से जुड़ा कोई बोझ ना रहे कोई भी पैसा व्यक्ति को नहीं लौटा सकता लेकिन परिवार को जीवन जीने का हौसला जरूर दे सकता है इसके लिए मैं हमेशा रिकमेंड करता हूं टर्म इंश्योरेंस  यहां आपको मिलेगा 2 करोड़ का टर्म सिर्फ 600 से ₹ 70000 के महीने के प्रीमियम पर यहां आपको मिलेंगे 50 से भी ज्यादा कंपनियों के प्लान जिन्हें कंपेयर करके आज ही आप अपने लिए बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान कर सकते हैं।

वेबसाइट का लिंक डिस्क्रिप्शन में दे रहा हूं तो आज ही ये वेबसाइट विजिट करें और अपने आने वाले कल को फाइनेंशियली- ई- एक्सप्रेस अपने शौक के हिसाब से बेशुमार दौलत होने के बावजूद शाहरुख खान आज तक प्राइवेट जेट का सपना पूरा नहीं कर पाए जबकि शाहरुख खान चाहे तो अपनी 6500 करोड़ की दौलत में से 400 करोड़ का प्राइवेट जेट आसानी से खरीद सकते हैं बात पैसे की है ही नहीं बात है समझदारी से खर्च करने की शाहरुख कहते हैं कि उनके पास कई बार इतने पैसे आए कि वो प्लेन खरीद लें पर पैसा आने पर उनके सामने दो रास्ते होते थे !

या तो प्लेन खरीद लें या फिर अगली फि फिल्म या किसी बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं और शाहरुख ने हर बार पैसे अपनी अगली फिल्म में लगा दिए दूसरी तरफ जब किसी मिडिल क्लास लड़के की 30000 की नौकरी लगती है ना तो वो 20000 की डाउन पेमेंट देकर 6000 की ईएमआई पर लेटेस्ट कार 🚗 खरीद लेता है किसी गरीब की और अमीर की सोच में सबसे बड़ा फर्क यही है।

शाहरुख को पता है कि उसके पास प्लेन खरीदने के पैसे तो हैं पर शायद अफोर्ड करने के नहीं इसलिए वो 10 करोड़ की रोल्स रॉस तो खरीदते हैं पर 400 करोड़ का प्लेन नहीं गरीब यह नहीं देखता कि वह क्या अफोर्ड कर सकता है वह बस यह देखता है कि वह क्या खरीद सकता है शाहरुख अपनी दौलत के 65% की कीमत के प्लेन को अपनी औकात से बाहर मानते हैं इसलिए अमीर है और जो लोग 12 लाख की साल की कमाई से 25 लाख की गाड़ी खरीदने जा रहे हैं!

वे गरीबी को खुद इनवाइट कर रहे हैं इसलिए कुछ भी खरीदते वक्त यह मत सोचिए क्या मैं इसे खरीद सकता हूं यह पूछिए क्या मैं इसे अफोर्ड कर सकता हूं याद रखिए हाथी खरीदना बड़ी बात नहीं है हाथी पालना बड़ी बात है और मेरा यह पक्का विश्वास है कि जो चीज आप खरीद सकते हैं ये बिल्कुल जरूरी नहीं कि उसे खरीद ही लेना चाहिए अमीर होने का अगला रूल है सेविंग बड़े बुजुर्ग हमेशा कहा करते थे ।

मनी सेव इज मनी अर्न 1920 में वेनेजुएला नाम के एक देश में तेल की खोज हुई साल 1960 आते-आते यह देश बेहद अमीर हो गया इतना अमीर कि वहां पर जरूरत के सामान प्रोडक्शन कॉस्ट से भी सस्ते मिलते थे क्योंकि सरकार हर सामान पर सब्सिडी देती थी फिर 1980 के बाद कई कारणों से तेल से कमाई कम हुई तो सरकार ने लोन ले लिया जब सरकार लोन की किश्त नहीं भर पाई तो कर्ज बढ़ता गया और हालत यह हो गए कि वेनेजुएला की करेंसी गिरते गिरते इतनी गिर गई कि आपकी जेब में रखा एक भारतीय रुपया आज वेनेजुएला के 45 लाख बोलीवर के बराबर है।

40 साल पहले जो देश अमीर था आज दूसरे देशों की भीख का मोहताज हो गया दूसरी तरफ साल 1969 में एक और देश में तेल की खोज हुई नॉर्वे पर नॉर्वे आज दुनिया के सबसे खुशहाल और अमीर देशों में गिना जाता है जिसकी जीडीपी आज यूएई और अमेरिका से भी बेटर है और यह सब कुछ उसी तेल की कमाई से है जिस तेल के होने पर आज वेनेजुएला तबाह है तो सवाल यहां ये उठता है कि ऐसा क्या किया नॉर्वे ने जो वेनेजुएला ने नहीं किया ।

इसका सीधा सा जवाब है दोस्त बचत तिल मिलने के कुछ ही सालों के बाद नॉर्वे की सरकार को समझ आ गया कि तेल के पैसे आज नहीं तो कल खत्म हो ही जाएंगे तो उन्होंने अपनी तेल की कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचाना शुरू किया और अपने बचत को फंड में जमा करने लगे फंड का नाम रखा गया नॉर्वे सोबरियट और फिर उसी फंड से इन्वेस्टमेंट की गई और इसी फंड ने नॉर्वे को इतना मजबूत कर दिया कि जब 2008 में दुनिया मंदी से से जूझ रही थी।

नॉर्वे को कोई फर्क नहीं पड़ा यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि सिर्फ सेविंग करके आप अमीर नहीं बनते बल्कि उसको सही जगह इन्वेस्ट करना भी जरूरी है कहते हैं ना पैसा ही पैसे को खींचता है पर जिस तरह चुंबक को डब्बे में बंद करके उसकी शक्ति खत्म हो जाती है उसी तरह पैसे को लॉकर में रखने से पैसे की खींचने की ताकत खत्म हो जाती है नॉर्वे ने क्या किया नॉर्वे ने अपने फंड के 300 मिलियन डॉलर 72 देशों की लगभग 99000 कंपनियां जैसे जैसे जो लोग रियल एस्टेट की नॉलेज रखते हैं।

उन्हें पहले से अंदाजा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनते ही जमीन का रेट 000 गज से बढ़कर 0000 गज हो सकता है इसलिए इस नॉलेज की वजह से उन्होंने जमीन में तब इन्वेस्ट किया जब कीमतें कम थी और आज अच्छा खासा पैसा कमा लिया मौके का फायदा कैसे उठाते हैं इसके लिए आपको 1963 में 1963 में लेकर चलता हूं एक बैंक उस वक्त कंपनियों को उनके गोदाम में रखे माल पर लोन देता था बैंक का नाम था अमेरका एक्सप्रेस बैंक से एक कंपनी ने यह कहकर लोन लिया कि हमारे पास 160 मिलियन का ऑयल है।

बैंक वालों ने जाकर गोदाम चेक किया तो तेल के बैरल से भरा हुआ था लोन पास हो गया पर बाद में पता चला कि उन सारे बैरल्स में तेल नहीं पानी था खबर लीक हो गई कि अमेरिका के बैंक के साथ किसी ने ठगी की है बैंक के शेयर एक झटके में आधे हो गए हर आदमी अपना पैसा वापस निकाल रहा था पर एक इंसान ने उसी स्कैंडल के दौरान उसी बैंक में 20 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट कर दिए सबने सोचा बेवकूफ होगा पर उस आदमी ने ऊपर से लेकर नीचे तक रिसर्च करके पता किया कि इस ठगी से बैंक की रेपुटेशन को चोट तो पहुंची है ।

इस बैंक का बिजनेस मॉडल एकदम टॉप क्लास है और आज नहीं तो कल वापस बड़ा होगा ही इस आदमी का नाम था वरन बफेट और आज वो उस बैंक के 20 पर से ज्यादा स्टेक ओन करते हैं जिनकी वैल्यू 2023 के डटा के मुताबिक 26.1 बिलियन डॉलर है 1963 में वॉरेन बफेट से भी ज्यादा पैसे कई इन्वेस्टर के पास थे पर वॉरंट को मौके पर चौका मारना आता था और यही वजह है कि अमेरिकन एक्सप्रेस आज उनके पोर्टफोलियो की सबसे बड़ी कंपनी अब चलते हैं ।

अमीरों के सबसे आखिरी रूल की तरफ देखा देखी से बचे सबसे लाइव एग्जांपल आपको यहां देता हूं अपने मुकेश अंबानी साहब के बेटे की टेस्ट मैच जितनी लंबी शादी अभी खत्म हुई है और अंबानी साहब के छोटे बेटे अनंत की चका चौद बड़ी हाई प्रोफाइल शादी देखकर कई लोगों के अंदर भी अंबानी बनने की इच्छा जाग गई होगी कई लोगों ने तो शादी की सगाई से लेकर विदाई तक सिर्फ इसलिए देखी होगी ताकि जान सके कि अंबानी की शादियां कैसे होती हैं ताकि अपनी शादी में भी कुछ इसी तरह से मिलता जुलता कर सके कुछ लोगों ने तो पक्का इरादा कर लिया होगा कि हमारी शादी में भी अंबानी ही की तरह ढेर सारे फंक्शंस होंगे ढेर सारे मेहमान आएंगे।

रेहाना और जस्टिन बी बना से ही इसी तरह के मिलते-जुलते परफॉर्मेंस तो मैं भी पापा को बोलकर करवाऊंगी ही अनंत ने अगर 200 करोड़ की शेरवानी पहनी है तो 34 लाख की तो हम भी पहन सकते हैं भाई साहब हाथ जोड़कर विनती करता हूं इस ट्रैप में मत फसना और इस दिशा में सोचना भी मत बहुत भारी पड़ेगा मोटा भाई ने अगर 5000 करोड़ खर्च किए भी है ना तो उनकी नेटवर्थ का एक परसेंट भी ये नहीं है आप बराबरी करने निकलेंगे तो लोन लेने की नौबत आ जाएगी।

ऐसा ना हो बाद में किस्त भरने के लिए शादी की शेरवानी को ही भाड़े पर देना पड़ जाए और वो मुकेश अंबानी है भाई साहब सांस भी लेते हैं तो उनकी दौलत बढ़ जाती है और कौन जानता है कि बेटी ईशा की शादी में मात्र 700 करोड़ खर्च करने वाले मुकेश अंबानी ने सीधा 5000 करोड़ क्या सोच कर खर्च किए होंगे हो सकता है इसके पीछे मोटा भाई का कोई बड़ा बिजनेस प्लान हो जिसे समझना ना मेरे बस की बात है और ना -ना आपकी इसलिए भूलकर भी कंपैरिजन के चक्कर में अपना फ्यूचर ना बिगाड़ लेना ।

हां शादी का सारा खर्च उन्होंने शगुन के रूप में आपको बिना बुलाए रहिए सीखते रहिए स्वस्थ रहिए और कौन सा टिप पांचों में सबसे अच्छा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए अगले किसी और शानदार के साथ फिर आपसे मुलाकात करूंगा तब तक स्वास्थ्य का ध्यान रहिए खूब पैसा कमाइए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Admin
Adminhttp://99bihar.xyz
99Bihar बिहार के हिंदी की न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन हिंदी खबर देखने के लिए विजिट करें !.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments