अडानी, अंबानी, टाटा ,बिड़ला हो पाएंगे नहीं समझे ज्यादा अमीर होने के लिए आपको कमाना पड़ेगा अडानी अंबानी टाटा बिड़ला महिंद्रा यह सब चीजें पैसा बचा के कि ना हम मेहमान आए हैं।
तो चाय के साथ बिस्कुट कह देंगे खाली चाय दे देते हैं पैसा बचेगा ऐसे होगा किसी का लूट के नहीं जब भी आपको करना पड़ेगा खुद से मेहनत करने पड़ेगा ईमानदारी से आप लोग का भी जॉब होगा ज्यादा पैसा कमाना होगा तो बिजनेस कर लीजिएगा ज्यादा पैसा आएगा बिजनेस कर लीजिएगा करप्शन से कोई फायदा नहीं है ।
200 गाय रख लीजिएगा करप्शन की जरूरत नहीं है बिजनेस रहेगा आपको बैंक फाइनेंस कर देगी लेकिन अगर आपका बिजनेस नेचुरल चीजों पर डिपेंडेंट है जैसे खेती है तो मतस्य पालन है या फिर आपका ये मुर्गी पालन है गाय पालन है इसको हम लोग प्राइमरी सेक्टर का इंडस्ट्रीज कहते मतलब जो भी नेचर पे डिपेंडेंट है ।
संबंधित खबरें
- Want to grow your money faster ? learn these 5 money mistakes from a Japanese |
- तब पैसो से डर लगने लगा था | Anamika Joshi | @BattoKiBakwaas Josh Talks Hindi –
- सफलता के 5 नियम जो आपको करोड़पति बना सकते हैं How To Get Rich – 5 Rules Every Rich Person Knows | Sonu Sharma
- 7 Secret Rules To Earn Money 🤑 | Raul Minded
- ये 4 सच्ची कहानी आपकी सोच बदल देगी || dr vikas Divyakirti best Hindi motivational speech 2024
प्राइमरी सेक्टर इंडस्ट्री प्राइमरी सेक्टर इंडस्ट्री की खासियत होती है वो छोटे पैमाने पर कभी सक्सेस नहीं होगा वो बड़े पैमाने पर अब जैसे कोई गमला में गेहूं बोए गमला में क्या बोते गेहूं तो तो बेच के तो राजा हो जाएगा ।
कुछ नहीं होने वाला यहां पे तो नेचुरल चीज जब भी होगा बड़े पैमाने पर होना चाहिए अब जैसे गाय में पांच को रखें गाय में फायदा क्या है उसमें एक दो बीमार रहेगी दूध को बिस्कल रहेगी पांच को में पक्का एक को बीमार रहेगी दूध को बिस्कल रहेगी ये तो खाएगी पूरा और एक ये है।
भैया दूध देने वाले खा तो ये भी रही है अब इसके जो इनकम होगा वो इसमें लगेगा अब गरीबी इंसान उस गरीबी के चक्रव्यूह में फंसा रहता है और उसके पास कैल्शियम की कमी हो जाएगी सोडियम की कमी हो जाएगी ।नमक और मक्की कमी हो जाएगी तो दूध नहीं देगी जैसे तुमको खाना अगर दिया जाए दाल चावल मन नहीं रहेगा।
भूख लगा रहा है तो खा ही लोगे लेकिन अच्छा नहीं लगेगा लेकिन उसी दाल चावल के साथ अगर कोई अचार चोखा पापड़ ये सब रख दे कुछ कुछ हल्का हल्का तो वही दाल चावल थोड़ा सा खा लोगे तो ठीक रहेगा तो जो हम गाय भैंस को खाना देते हैं।
वो टेस्ट वाला नहीं रहता है मजबूरी में भूख लगाए खा लेते हैं सर तो उनके लिए एक मिनरल कैंडी आता है टॉफी आता है उनका तना बड़ा होता है और उसमें ना जितनी जरूरी सोडियम पोटेशियम ये सब चीजों का मिक्सचर रहता है।
उसको वो इतना बड़ का जो रहता है उसको ना पत्थर ईटा जसन रहता है इतना बड़ा उसको बांध दिया जाता है एक जगह रख के दीवाल से सटा के चाटते रहेगी सब उसमें तो कोई दिक्कत नहीं होता उसका नेचुरल चीजें पूरी होती रहे हमारे यहां का किसान गाय को इसीलिए रखता है कि उसे दूध निकाल के बेच सके ।
भाई कभी उसके बारे में भी सोचो और उसकी बीमारी हो जाएगी थनैला रोग हो जाएगा बैठेगी जमीन पे और पूरा बैक्टीरिया वायरस गंदगी ठंड गर्मी सब चला जाएगा थन में और उसमें थन में बैक्टीरिया के जाने का रास्ता होता है
उसमें ना उसम दवा लगाएगा ना कुछ खूर में देखे आज तक कभी किसी यहां पे तुम जितना गंदगी बेचारी के नाखून में रहता है गाय के तुम कभी अपने पैर में रख के देख लेना नॉर्मल सा चीज होता है कोई बहुत बड़ा चीज नहीं है।
पैर उठा के बड़का सा लोटा टाइप का रखो उसमें बाल्टी में में एक बार डाल दो उसमें निकाल दो पूरा पोटैशियम में डाल के भिगा दो सारा बीमारी भाग जाएगा। कौन करने जा रहा है वहां पे तो उसका ना क्या है ना इनकम क्या होता। खराब होते जाता है तो कोई ज्यादा प्रॉफिट नहीं हो पाता है ।
इनके जैसा अमीर बनना है तो ये करो | New Business Idea’s By Khan Sir
निष्कर्ष:धन कमाने के लिए ईमानदारी, मेहनत और सही रणनीति सबसे जरूरी हैं। शॉर्टकट से कभी स्थायी सफलता नहीं मिलती। प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित व्यवसाय, जैसे खेती, पशुपालन, और मत्स्य पालन, तभी लाभदायक हो सकते हैं जब उन्हें बड़े पैमाने पर किया जाए और सही तरीका हो।
जानवरों की देखभाल और उनके आहार का ध्यान रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनकी उत्पादकता सीधे उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। यदि किसान अपनी गायों को सही पोषण और स्वच्छता प्रदान करें, तो न केवल उनकी आय बढ़ेगी बल्कि पशुपालन का व्यवसाय भी लाभकारी और टिकाऊ बन सकेगा। मेहनत, सही दृष्टिकोण और प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग ही सफलता की कुंजी है कोई भी चीज बड़े पैमाने पे करने पर ही कड़ोडपति बना देगा ।
- बिहार में सुलझेगा मकान का सवाल, पांच साल में मिलेगा 5 लाख रुपये का मकान
- गरीबी से अमीरी तक का सफर: आपकी सोच ही आपकी ताकत है!”Budhha story in hindi
- BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI | ज़िंदगी की सारी प्रॉब्ल्म्स ख़त्म कर देगी ये कहानी | RJ KARTIK
- जीवन के रण में खुद ही श्रीकृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है रोज अपना ही सारथी बनकर जिंदगी की महाभारत से लड़ना पड़ता है Rj kartik motivational story