HomeBIHAR NEWSKhesari Yadav से विवाद के बाद Kajal Raghwani रचाने जा रहीं शादी!...

Khesari Yadav से विवाद के बाद Kajal Raghwani रचाने जा रहीं शादी! जानिए कौन है लड़का, कब कर रही शादी|

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ
ब्रेकअप को लेकर के चर्चा में आई काजल
राघवानी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर
काफी ज्यादा सुर्खियों में है बता द कि
पिछले कुछ वक्त पहले ही काजल राघवानी ने
खेसारी लाल यादव पर धोखा देने के आरोप
लगाए थे खेसारी लाल यादव को लेकर के काजल
दाघ वानी ने ऐसे खुलासे किए।

जिससे ना सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री हीली बल्कि सोशल
मीडिया पर खेसारी लाल यादव के फैंस भी
पूरी तरीके से सन रह गए काजल राघवानी और
खेसारी लाल यादव के विवाद ने काफी तूल
पकड़ा बता दें कि काजल राघवानी ने ख साई
लाल यादव को लेकर के कई गंभीर आरोप लगाए
जिसमें उन्होंने बताया कि खे साई लाल यादव
अपनी बीवी को छोड़कर काजल राघवानी के साथ
रिलेशनशिप में थे उन्हें शादी का वादा
किया।

और अंत में अपने से मुकर गए इतना ही
नहीं काजल राघवानी ने यह तक बताया था कि
खेसारी लाल यादव लड़कियों के न्यू
पिक्चर्स रखते हैं अपने रूम में स्पाई
कैमरा लगाते हैं और हर लड़की के साथ
रिलेशनशिप में आते हैं इन तमाम आरोपों के
बाद खेसारी लाल यादव भी सामने आए और काजल
राघवानी को जवाब दिया लेकिन इन तमाम चीजों
के बाद भोजपुरी की अदाकारा काजल राघवानी
एक बार फिर से सुर्खियों में है।

बता दें कि सुर्खियों में रहने की वजह है काजल
राघवानी की शादी लेकिन सवाल है कि किससे
खेसारी लाल यादव से तो जवाब है नहीं ब्रेकअप के बाद अब लगता है कि काजल राघवानी अपने लाइफ में आगे बढ़ चुकी
है काजल राघवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया
पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें
काजल राघवानी से शादी को लेकर के सवाल
किया गया।

बीपीएससी टीचर की कहानी, 7 साल तक नशे में रही: मरियम को सहेली से लगी गांजा और अफीम की लत, अब कोई नहीं कर रहा शादी

कि आखिर काजल राघवानी कब दुल्हन
बनने वाली है रियल लाइफ दुल्हन काजल
राघवानी कब बनेगी और किससे शादी करने वाली
है इसके जवाब में काजल राघवानी ने खुल कर
के बताया कि वो शादी करने जा रही है और वो
लव मैरिज कर रही है लड़का उनके पसंद का है
उन्होंने खुद उस लड़के को पसंद किया है
लेकिन जब लड़के को लेकर के सवाल किया गया
क्या वो लड़का भोजपुरी इंडस्ट्री का है तो
जवाब देते हुए काजल राघवानी ने कहा कि दो
साल का वक्त है।

2 साल बाद ही पता चलेगा कि
आखिर वो लड़का क्या करता है लेकिन बस इतना
बता दूं कि मेरे लिए चांद सूरज तारा सब
कुछ वो लड़का ही है इतना कहते हुए काजल
राघवानी ने बताया कि वो शादी कब कर रही है
बता दें कि इस वीडियो के मुताबिक काजल
राघवानी दो साल बाद शादी के बंधन में
बंधने जाएंगी काजल राघवानी ने साफ कहा है
कि अभी फिलहाल उनके शादी का कोई इरादा
नहीं है लेकिन वो लव मैरिज करेंगी और दो
साल बाद वो शादी करने जा रही है।

ट्रेन की चपेट में आने से एसएसबी जवान की मौत, 3 दिन बाद होनी थी शादी

अब काजल राघवानी का ये वीडियो काफी ज्यादा
सुर्खियों में है सोशल मीडिया पर खूब वायरल
हो रहा है देखना होगा कि आखिर काजल
राघवानी सपनों का राजकुमार कौन है काजल
राघवानी किससे शादी करने जा रही है कल
राघवानी को लेकर के आपकी क्या राय है
कमेंट करके जरूर बताए।।

Archana Tiwari
Archana Tiwari
नमस्ते! मेरा नाम Archana Tiwari है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रही हूँ | मै ,धर्म, न्यूज़, कारोबार से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखती हूँ । लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments