Homeदेश विदेशकार में दम घुटने से 3 साल के मासूम की मौत

कार में दम घुटने से 3 साल के मासूम की मौत

शादी में आए माता-पिता को ये गलतफहमी हो गई. राजस्थान के कोटा में माता-पिता की लापरवाही और गलतफहमी के कारण तीन साल के मासूम बच्चे की कार में दम घुटने से मौत हो गई.

: राजस्थान में 3 साल की मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि, अगर आप इस मौत की कहानी सुनेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, 3 साल की मासूम गार्वी की कार में दम घुटने से मौत हो गई. हालांकि कहा जा रहा है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया. लेकिन कहा जा रहा है कि माता-पिता की लापरवाही के कारण मासूम की जान चली गई. ये मामला कोटा का है.

राजस्थान के कोटा में एक तीन साल के मासूम बच्चे की उसके माता-पिता की लापरवाही और गलतफहमी के कारण कार में दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि माता-पिता बच्ची को कार में भूलकर शादी में शामिल होने चले गए थे. 2 घंटे बाद जब दोनों लौटे तो लड़की कार में बेहोश पड़ी थी.

इस दौरान कार में बैठी लड़की भले ही रो पड़ी हो, लेकिन शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बज रहा था. ऐसे में किसी ने कार की तरफ ध्यान नहीं दिया, कार तेज धूप में खड़ी थी. इधर, परिजन बेहोश बेटी को लेकर इटावा अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में डॉक्टरों का मानना है कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हुई होगी. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

पति-पत्नी दोनों ने बच्चे को एक-दूसरे की देखरेख में छोड़ दिया।

खतौली थाने के हेड कांस्टेबल भरतराज गुर्जर ने बताया कि तीन साल की मासूम बच्ची की कार में सोते समय दम घुटने से मौत हो गई. परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया. शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोटा शहर के विज्ञान नगर निवासी प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ खतौली थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव में एक शादी में शामिल होने गए थे. गांव पहुंचकर उसने कार खड़ी कर दी। मासूम गर्वी सो रही थी. माता-पिता बच्ची को कार से उतारकर शादी समारोह में चले गए।

प्रदीप का कहना है कि उसे लगा कि पत्नी बच्चे को ले गई है। वहीं पत्नी को भी लगा कि पति ने बेटी को कार से बाहर निकाला है. इस गलती में बेटी कार में ही रह गई. जब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आए तो उन्होंने गार्वी के बारे में पूछा. जब दोनों भागकर कार के पास पहुंचे तो लड़की बेहोश पड़ी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Archana Tiwari
Archana Tiwari
नमस्ते! मेरा नाम Archana Tiwari है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रही हूँ | मै ,धर्म, न्यूज़, कारोबार से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखती हूँ । लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments