पटना: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल क्राइम मीटिंग की, वहीं आज अखिल भारतीय गठबंधन ने इसके खिलाफ विरोध मार्च निकाला. विपक्षी दलों ने सरकार से अपराध पर लगाम लगाने की मांग की. इसके बावजूद अपराधी बेलगाम हो गए हैं और एक के बाद एक अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने पटना में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
इस वक्त पटना से बड़ी खबर आई है जहां बेखौफ अपराधियों ने PMCH कैंपस में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. PMCH कैंपस में गोलीबारी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. मिली जानकारी के मुताबिक पटना के बेखौफ अपराधियों ने PMCH कैंपस में 6 राउंड फायरिंग की.
उस वक्त मरीज के परिजन भी कैंपस में ही थे. गोलीबारी शुरू होते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां से 3 खोखे बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.
संबंधित खबरें
- नितिन गडकरी ने किया ऐलान- बिहार में होंगे अमेरिका के बराबर हाईवे, चार साल में बदल जाएगी सूरत
- सोनपुर मेले में आया है 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाला घोड़ा, घी से की जाती है मालिश, कीमत जानकर हर कोई हैरान
- गिरिराज सिंह का हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- वे रांची को कराची बनाना चाहते हैं
- नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर, नौकरी और रोजगार पर रहेगी नजर
- बिहार में सुलझेगा मकान का सवाल, पांच साल में मिलेगा 5 लाख रुपये का मकान