बेतिया: बिहार में भीषण गर्मी और लू के कारण एक बार फिर आग लगने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. हर दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आग का तांडव देखने को मिल रहा है. आग लगने की ताजा घटना पश्चिमी चंपारण के बेतिया से सामने आई है, जहां खाना बनाने के दौरान लगी आग में 100 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए.
जानकारी के अनुसार, बैरिया प्रखंड क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 दक्षिण पटजिरवा निवासी भीखम यादव के घर में महिलाएं खाना बना रही थीं. इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई.
गांव के लोग अपने घर और जान बचाने की कोशिश करने लगे, हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
संबंधित खबरें
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Top Position Machines To Participate In & Win On-line For Real Cash In 2025
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 13 में चार घरों में शादी थी, जिसमें से दो घरों में बारात आने वाली थी, जबकि दो घरों में बारात आने वाली थी. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं और घर में नकदी और आभूषण के साथ-साथ शादी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी था, लेकिन नकदी, आभूषण, कपड़े आदि सहित शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया।