पूर्णिया स्थित जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल जांच कराने आया एक कैदी शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी के भागते ही उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. कैदी के भागने के बाद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक, के हाट थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में अरशद को गिरफ्तार किया था. आरोपी को कोर्ट ले जाने से पहले पुलिस उसे पहले जीएमसीएच ले गई, जहां उसका कोविड टेस्ट किया गया. इसके बाद कैदी को मेडिकल जांच के लिए इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. मेडिकल जांच के बाद कैदी ने पुलिस को बताया कि उसे शौच जाना है.
पुलिस उसे इमरजेंसी वार्ड के अंदर शौचालय में ले गयी. शौचालय के अंदर जाने से पहले पुलिस ने जैसे ही हथकड़ी खोली, कैदी वहां से भाग गया. कैदी के फरार होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिसकर्मी कैदी को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़े और कुछ दूर जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. कैदी की गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.