22 जनवरी तक एजेंसी का चयन,
मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य कजरा में 825.65 करोड़ से बनेगा पहला बैटरी स्टोरेज सोलर पावर प्लांट : राज्य के पहले बैटरी स्टोरेज पावर प्लांट का निर्माण मार्च से शुरू होगा. 1825.65 करोड़ रुपये की लागत से लखीसराय जिले के कजरा में बनने वाले इस पावर प्लांट से 85 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसका सीधा फायदा प्रदेश की जनता को पीक आवर्स में मिलेगा। इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.
22 जनवरी तक एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। एजेंसी को 8 महीने में काम पूरा करना होगा। बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में बिजली की मांग शाम 6 से 4 बजे तक सबसे ज्यादा होती है. इसलिए बैटरी स्टोरेज प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे धूप खत्म होने के बाद लोगों की उपभोग संबंधी जरूरतें पूरी की जा सकेंगी। सोलर पैनल लगाने के लिए सोन नदी के किनारे जगह का चयन किया जा रहा है. इसके साथ ही नवादा जिले के फुलबड़िया डैम पर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी चल रही है.
संबंधित खबरें
- पीएम मोदी: 43 साल बाद आज कुवैत जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, होगी नए युग की शुरुआत
- ‘रोजाना एक घंटा पैदल चलने से मधुमेह पर काबू पाया जा सकता है’, ‘मधुमेह’ पुस्तक के लोकार्पण पर बोले मंत्री मंगल पांडेय
- मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज
- India का इंटरनेट बंद, फूट-फूटकर रोएगा Bangladesh
- अक्षरा सिंह को धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
233 एकड़ में बन रहा प्लांट
बैटरी स्टोरेज सोलर पावर प्लांट बनाने के लिए 1233 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. जमीन के हिसाब से 250 मेगावाट का सोलर प्लांट बनाना था. लेकिन, पेड़ों की मौजूदगी के कारण 65 मेगावाट कम क्षमता का सोलर लगाने का निर्णय लिया गया है. भविष्य में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सोलर प्लांट की संख्या बढ़ाई जाएगी।