HomeBIHAR NEWSBihar में ठंड ने दी दस्तक, बिहार में सुबह सुबह छाया...

Bihar में ठंड ने दी दस्तक, बिहार में सुबह सुबह छाया रहा घना कोहरा

दीपावली पर बिहार का मौसम शुष्क हो गया इसके बाद अब धीरे-धीरे ठंड की एंट्री हो रही है ऐसे में आज सुबह राजधानी में हल्की धू नजर आई मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सर्दी आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा पश्चिमी विशो में सक्रिय होने के बाद ठंड में वृद्धि होगी !

अब पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी वहीं कुछ जगहों पर ठंड का एहसास होने लगा है मौसम विभाग के अनुसार अगले 5च दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है दो दिनों बाद सुपौल अररिया किशनगंज मधेपुरा सहरसा और पूर्णिया में मौसम बिगड़ सकता है!

3 नवंबर को इन जिलों में कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है इसी दिन भागलपुर जमुई और बांका में भी बूंदा बूंदी के आसार दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा मौसम में बदलाव के साथ बीमारी का प्रभाव बढ़ा है इसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है!

सर्दी खांसी और बुखार के म सर्वाधिक आ रहे हैं विशेषज्ञ की सलाह है कि सुबह से शाम तक जब भी घर से निकले तो शरीर पर गर्म कपड़ा रहना जरूरी है सदर अस्पताल में औसतन 800 से 1000 के बीच मरीज जा रहे हैं मौसम बदलने से अचानक ठंड ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है !

#diwalispecial #kohra #thandi 
Bihar में ठंड ने दी दस्तक, राजधानी Patna में सुबह सुबह छाया रहा घना कोहरा

सुबह शाम गर्म कपड़े पहनने की शुरुआत कर देनी चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सके इन दिनों वायरल टाइफाइड खांसी जुकाम एलर्जी पेट में दर्द दस्त इस तरीके की कई सारी बीमारी की संभावना बढ़ जाती है ठंड के बढ़ने के साथ ही वायु में नमी आने लगती है !

हल्की नम वायु के साथ धुएं और धूल के कन भी सांस नली में चले जाते हैं जो सांस नली में जम जाते हैं और फेफड़ों को प्रभावित करते हैं इस स्थिति को ब्रोन क्राइट्स कहते हैं जिसमें मरीज को छाती में जकड़न नजला खांसी बलगम का आना सांस फूलना इस तरीके की आदि समस्या होने लगती है !

इसलिए सावधानी जरूरी है बीते दो दिन पहले कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई है इसकी वजह से कुछ जगहों पर ठंड का एहसास हो रहा है मौसम विज्ञान के अनुसार अगले पाच दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है इसके अलावा बिहार के किसी भी जिले में आज वर्षा होने की संभावना नहीं है !

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक दो दिनों बाद सुपौल अररिया किशन गंज मधेपुरा सरसा और पुर्णिया में मौसम बिगड़ सकता है 3 नवंबर को इन जिलों के कुछ जगहों पर वर्षा होगी इसके अलावा इस दिन भागलपुर जमुई बांका में भी बूंदा बूंदी के असार दिखाई दे रहे हैं !

इसके अलावा लगातार मौसम विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा हर जगह के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किया जा रहा है मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने भागलपुर जमुई बाका के लोगों को अलर्ट कर दिया है क्योंकि वहां पर बारिश होने की वजह से कभी भी तापमान में गिरावट देखी जाएगी और उसके बाद लोगों को ठंड का एहसास भी होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Admin
Adminhttp://99bihar.xyz
99Bihar बिहार के हिंदी की न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन हिंदी खबर देखने के लिए विजिट करें !.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments