HomeBIHAR NEWSबिहार के हर जिले से अयोध्या और बनारस के लिए चलेंगी सरकारी...

बिहार के हर जिले से अयोध्या और बनारस के लिए चलेंगी सरकारी बसें, किराया बेहद सस्ता, भगवान श्री राम के दर्शन करना होगा आसान

मोतिहारी के सरकारी बस डिपो से अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर समेत देश के कई शहरों के लिए जल्द ही बस सेवा शुरू होने जा रही है। विभागीय तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

रोड परमिट के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मोतिहारी डिपो को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 40 लग्जरी बसें उपलब्ध कराएगा। इस माह के अंत तक मोतिहारी डिपो को नई बसें मिल सकती हैं।

डीपो में डीजल बसों के लिए डीजल पंप पहले से ही मौजूद है।

बस स्टैंड का हो रहा है जीर्णोद्धार

सांसद राधा मोहन सिंह के प्रयास से करीब ढाई करोड़ की राशि से सरकारी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार किया जा रहा है तथा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जीर्णोद्धार योजना पर काम शुरू हो गया है। एनटीपीसी के सीएसआर फंड से होने वाले जीर्णोद्धार कार्य के तहत पूरे परिसर क्षेत्र का ढलाई, पुराने ढांचे का जीर्णोद्धार, यात्री सुविधाओं का विस्तार, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, प्रवेश व निकास द्वार का जीर्णोद्धार, पार्क, फव्वारा आदि का निर्माण कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा सांसद व स्थानीय विधायक फंड से बस स्टैंड के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

मोतिहारी डिपो से अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर व दिल्ली के लिए एक-एक बस चलाई जाएगी। योजना सफल रही तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

राजीव नयन झा, डिपो अधीक्षक, मोतिहारी

 

Dipesh Chaubey
Dipesh Chaubey
मेरा नाम Dipesh Chaubey हैं मैं लगभग तीन वर्षों से 99Bihar पर news देता हूँ। मैं समाचार, बॉलीवुड, खेल, धर्म और tech news से संबंधित पोस्ट करता हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments