ताजा खबर

Narendra Modi ने कर लिया फैसला, Bihar से इन 8 लोगों को बना रहे Central Minister…| Bihar News

Narendra Modi ने कर लिया फैसला, Bihar से इन 8 लोगों को बना रहे Central Minister...| Bihar News

आज तारीख है 9 जून और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार शपथ लेंगे!Narendra Modi ने कर लिया फैसला, Bihar से इन 8 लोगों को बना रहे Central Minister…| Bihar News शाम 7:1 पर उन्हें शपथ लेना है प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी उन्हें देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगे !देखिए इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से कौन-कौन वो नेता हैं जिन्हें केंद्रीय मंत्री बनने का मौका मिलने जा रहा है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कैबिनेट में शामिल करेंगे तीसरी टर्म वाली अपने इस कैबिनेट में शामिल करेंगे वो नाम सामने उभर के आए हैं और कई ऐसे चौकाने वाले नाम हैं !

देखिए बीजेपी की ओर से भी बड़े-बड़े नेताओं को इस बार जगह नहीं दी गई है उसके जगह कई ऐसे नाम हैं जो हम आपको इस Post में बताने जा रहे हैं वीडियो भी दिखाएंगे आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से कुछ देर पहले अपने सभी जो कैबिनेट में शामिल होने वाले साथी हैं उनके साथ पार्टी की है चाय पर चर्चा की है उन्हें घर बुलाया था !

अपने सरकारी आवास सेवन LKM में बैठक हुई है जहां पर सभी इतने नेता हैं बड़े नेता हैं वो पहुंचे हैं जो मंत्री बनने वाले हैं अमित शाह मंत्री बन नितिन गडकरी मंत्री बन रहे हैं इसके अलावा राजनाथ सिंह मंत्री बन रहे हैं निर्मला सीतारमन जो है वो मंत्री बन रही है इसके अलावा रामदास अठावले जो हैं रामदास अठावले वो भी मंत्री बन रहे हैं किरण रेजू मंत्री बन रहे हैं तो ये तमाम नेता है !

लेकिन बिहार से कौन-कौन से वो नाम है देखिए सुबह से ही चर्चा चल रही थी ललन सिंह JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष है नीतीश कुमार के बेहद भरोसेमंद नेता ललन सिंह मंत्री बन रहे हैं केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं ललन सिंह इसके अलावा रामनाथ ठाकुर मंत्री बन रहे हैं रामनाथ ठाकुर पूर्व सीएम कपूरी ठाकुर जी के बेटे हैं राज्यसभा के सदस्य हैं इसी साल कपूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिया गया था!

भारत सरकार की ओर से तो कपूरी ठाकुर के बेटे हैं रामनाथ ठाकुर उन्हें मंत्री बनाने का डिसीजन लिया है नीतीश कुमार ने अपने कोटे से यानी कि जेडी कोटे से वो मंत्री बनेंगे अब देखिए अब अगर हम बात करें चिराग पासवान की चिराग पासवान ने पांच की पांच सीटें बिहार में जीत ली चिराग पासवान की इस बार आंधी चली इस लोकसभा चुनाव में उनका लहर दिखा तो चिराग पासवान भी इस बार कैबिनेट मंत्री बन रहे हैं!

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में वो शामिल होंगे उन्होंने पहले काफी कुछ कहा था कि अगर वो मंत्री बनते हैं तो का विजन काफी अच्छा था बिहार में इंडस्ट्रीज लाए कैसे यहां पर कल कारखाने खुले ताकि रोजगार यहां बिहार के लोगों को मिले ये उनकी इच्छा थी रामविलास पासवान भी केंद्रीय मंत्री रहे थे ! तो उन्होंने बहुत काम किया था अब चिराग पासवान को उस काम को आगे ले जाना है चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं !

मांझी केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं मांझी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जो कि गया से चुनकर आए वो भी केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं इसके अलावा देखिए सतीश दुबे बिहार से राज्यसभा सांसद है सतीश दुबे वो भी केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं इसके अलावा गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं डॉक्टर राज भूषण चौधरी केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं देखिए डॉक्टर राज भूषण चौधरी जो कि मुजफ्फरपुर से जीत कर आया !

चुनाव पिछली बार महागठबंधन से थे 19 में चुनाव हार गए थे इस बार अजय निषाद को चुनाव हरा कर आया अजय निषाद कांग्रेस में चले गए डॉक्टर राज भूषण चौधरी केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं मुजफ्फरपुर के सांसद हैं और पहली बार ही जीत कर आए हैं पहली बार में देखिए नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह मिली जा रही है इसके अलावा नित्यानंद राय नित्यानंद राय कैबिनेट मंत्री बनेंगे!

गिरराज सिंह का नाम हमने लिया गिरिराज सिंह कैबिनेट मंत्री बनेंगे तो ये तमाम ऐसे नाम हैं जो नरेंद्र मोदी की इस कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं हैं आज शाम 7:15 PM पर शपथ ग्रहण समारोह होगा इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो शपथ लेंगे ही उनके साथ-साथ कई ऐसे बड़े नाम है!

देखिए अगर हम बात कर रहे हैं ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की नाम की जिक्र करें ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी मंत्री बन रहे हैं अनुपूर्वा देवी भी मंत्री बन रही हैं इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान उस मीटिंग में मौजूद थे जब नरेंद्र मोदी के यहां बुलाया गया तो शिवराज सिंह चौहान भी केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं इसके अलावा अनपूर्ण देवी की नाम का जिक्र हमने किया अनुप्रिया पटेल बी एल वर्मा ये तमाम नेता जो है वकेंद्रीय मंत्री बन रहे हैं!

TDP की ओर से भी दो सांसद उनके केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं तो देखिए केंद्रीय मंत्री बनने का जो दौर था जो लहर चल रही थी वो चर्चा खत्म हो रही है इस POST के साथ ही कौन-कौन से वो नेता हैं बिहार के जो केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं हमने आपको इस POST में बताने की कोशिश की है समझ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मीटिंग बुलाई है उस मीटिंग में क्या कुछ बातें कही गई हैं जो केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं !

उन्हें डे वन से ही अपना काम शुरू करना होगा नरेंद्र मोदी ने इस बार लक्ष्य रखा है देश की अर्थव्यवस्था को विश्व के तीसरे पैदान पर पहुंच जाना है तो नरेंद्र मोदी ने टास्क दिया है उन लोगों की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी केंद्र में मंत्री बनाया गया है बीजेपी ने भरोसा किया है और बिहार से दो ऐसे नाम आप समझ सकते हैं सतीश दुबे और डॉकर राज भूषण चौधरी निषाद समाज से आते हैं उन्हें भी जगह मिली है नरेंद्र मोदी की इस कैबिनेट में पिछली बार कई ऐसे चेहरे थे !

जो इस बार गायब हैं रविशंकर प्रसाद को जगह नहीं मिली अश्विनी चौबे तो टिकट हो गए थे उपेंद्र कुशवाहा भी मंत्री बन ते लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की हार हो गई आर के सिंह की हार हो गई तो ऐसे बड़े दिग्गज जो पिछली बार मंत्री बने थे वो इस बार उस जगह पर नहीं है !

इस बार नए लोगों को जगह दी गई है चिराग पासवान का केंद्रीय मंत्री बनना देखिए हर तरफ जश्न की तैयारी हो रही है हाजीपुर में जश्न की तैयारी हो रही है जेडीयू के नेताओं में भी अब जश्न उमंग है क्योंकि पिछली बार जब सरकार बनी थी नरेंद्र मोदी की तो उस वक्त जेडीयू के नेताओं ने नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल ना होने का फैसला लिया था नीतीश कुमार का ये फैसला था क्योंकि उस वक्त प्रोपोर्शन के हिसाब से मंत्री मंडल में जगह नहीं मिल रही थी !

जिस वजह से नाराजगी थी लेकिन अब नाराजगी दूर हो चुकी है नीतीश कुमार अब एनडीए का मजबूत हिस्सा है और इस बार जब कैबिनेट का एक्सपेंशन हो रहा है कौन-कौन से वो नेता होंगे जिन्ह जगह मिल रही है नरेंद्र मोदी कैबिनेट में हमने आपको इस POST में बताया है !! धन्यवाद !!

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *